विधायक चातुरी नंद ने सुदूर बलौदा में लगाया जन चौपाल…क्षेत्रवासियों की समस्याओं से हुईं रूबरू…

सरायपाली  : अंचल के दूरस्थ क्षेत्र बलौदा में सरायपाली विधायक चातुरी नंद ने जन चौपाल लगाकर क्षेत्रवासियों की समस्याओं को सुना और मौके पर ही विभागीय अधिकारियों को दूरभाष के माध्यम से समस्याओं के निराकरण के निर्देश दिए।

जन चौपाल में बलौदा की चंचला विश्वकर्मा, लता यादव, सुनीता यादव समेत दो दर्जन से अधिक महिलाओं ने पीएम आवास योजना के तहत आवास दिलाए जाने की मांग की। विधायक नंद ने आवास योजना का लाभ दिलाने पंचायत सचिव समेत संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।

बलौदा की ही पूर्णमासी सिदार ने पीएम आवास योजना के लंबित लेबर पेमेंट की राशि का भुगतान करने का निवेदन विधायक नंद से की जिस पर विधायक ने जनपद सीईओ जल्द बकाया राशि का भुगतान करने का निर्देश दिए।

Related News

नवीन राशन कार्ड बनाने की फ़रियर लेकर बलौदा की रूखमणी भोई पहुंची जिसकी जानकारी सचिव से विधायक नंद ने ली, सचिव ने नवीन राशनकार्ड से संबंधित 75 आवेदन पेंडिंग होने की जानकारी दी जिस पर विधायक नंद ने सीईओ जनपद पंचायत सरायपाली को जल्द राशन कार्ड जारी करने का निर्देश दिया।

इसके साथ ही जन चौपाल में विभिन्न समस्याओं को लेकर क्षेत्रवासी विधायक चातुरी नंद से मिलने पहुंचे थे।

इस अवसर पर आदिवासी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मोहन लाल भोई, सरपंच विनोद दीवान, अंगद डड़सेना, नीलांचल भोई, मुरलीधर पटेल, बीसीकेशन भोई, सनातन भोई, चतुर्भुज डड़सेना, परमेश्वर भोई, प्रवीर बारीक, विकास सोना समेत कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता गण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

विदित हो कि विधायक चातुरी नंद अब हर महीने के पहले गुरुवार को बलौदा में आमजन की समस्याओ के निराकरण हेतु विधायक जन चौपाल लगा रही है और मौके में ही समस्याओं का त्वरित निराकरण भी कर रही है। विधायक की इस पहल की क्षेत्रवासी सराहना कर रहे है।

Related News