MLA Bijapur महेश गागड़ा और भाजपा पर जमकर बरसे विधायक बीजापुर

MLA Bijapur

MLA Bijapur महेश गागड़ा और भाजपा झूठे आरोप लगाना बंद कर

MLA Bijapur बीजापुर ! शुक्रवार को बीजापुर के विधायक एवं बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विक्रम मंडावी ने बीजापुर में एक प्रेस वार्ता कर महेश गागड़ा और भाजपा पर जमकर बरसे उन्होंने प्रेस वार्ता में कहा कि जिले के स्वास्थ्य अमला जो दिन रात लोगों की सेवा में लगा रहता है और स्वास्थ्य अमला जिले के अंदरूनी क्षेत्र में जाकर लोगों की सेवा करता है !

MLA Bijapur ऐसे सेवा भावी विभाग के लोगों पर उनके मनोबल को कमजोर करने की नीयत से जानबूझकर स्वास्थ्य अमले पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाना महेश गागड़ा और भाजपा के स्वास्थ्य अमले के प्रति इनके नफ़रत को दर्शाता है इसके लिए महेश गागड़ा और भाजपा जिले के स्वास्थ्य अमले से तत्काल माफ़ी मांगे।

दिन रात मेहनत करने वाले जिले के स्वास्थ्य अमला से माफ़ी मांगे- विक्रम मंडावी

MLA Bijapur विक्रम मंडावी ने कहा कि पूरा बीजापुर के ज़िला अस्पताल के डॉक्टर, नर्स, अस्पताल के पूरे कर्मचारियों ने टीम भावना से लोगों की सेवा करते है सुविधाएँ उपलब्ध करवाते है यही कारण है कि बीजापुर का ज़िला अस्पताल “कायाकल्प स्वच्छ अस्पताल योजना” के तहत पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया जिन्हें महेश गागड़ा और भाजपा ने बधाई देना भी उचित नहीं समझा।


MLA Bijapur विक्रम मंडावी ने अपने प्रेस वार्ता में कहा कि लगातार पंद्रह सालों तक भाजपा के पूर्व ज़िला अध्यक्ष वेंकट गुज्जा, संजय लुंकड, गोपाल पवार और दयाशंकर पटेल जैसे ठेकेदारों से मिलकर भ्रष्टाचार करने वाले महेश गागड़ा आज किस मुँह से भ्रष्टाचार की बात कर रहे है क्या महेश गागड़ा पिछले पंद्रह सालों के भ्रष्टाचार की जाँच की माँग करेंगे ?

उन्होंने कहा कि महेश गागड़ा और भाजपा को लगता है कि जिले में भ्रष्टाचार हो रहा है तो प्रमाणित दस्तावेज के साथ कलेक्टर, कमिश्नर, राज्य सरकार या महामहिम राज्यपाल से शिकायत करे भ्रष्टाचारियों पर अवश्य कार्रवाही होगी, लेकिन महेश गागड़ा ऐसा नहीं करेंगे।

https://jandhara24.com/news/109790/the-dead-body-of-the-middle-aged-found-in-the-breaking-kachana-pond-sensation-spread-in-the-area/

MLA Bijapur उन्होंने आगे कहा कि आज प्रदेश से लेकर ब्लॉक स्तर तक भाजपा के पास न तो नेतृत्व है और न ही नेता है वे अपना खोया हुआ जनाधार पाने के लिए और केवल मीडिया में बने रहने के लिए तथ्यों से परे होकर उलूल-जुलूल बयानबाज़ी करते रहते है जिसका वास्तविकता से कोई सम्बंध नहीं होता है।

प्रेस वार्ता के दौरान ज़िला पंचायत अध्यक्ष शकर कुडियम, ज़िला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लालू राठौर, कृषक कल्याण परिषद सदस्य व जिला पंचायत सदस्य बसन्त राव ताटी, वरिष्ठ कांग्रेसी जय कुमार नायर, सांसद प्रतिनिधि वेणुगोपाल राव, विधायक प्रतिनिधि सुखदेव नाग, जनपद उपाध्यक्ष सोनू पोटाम, नगर पालिका उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम सल्लुर, प्रवक्ता ज्योति कुमार, मीडिया प्रभारी राजेश जैन, शहर अध्यक्ष संतोष गुप्ता, महिला कांग्रेस प्रदेश सचिव शेख रजिया, महिला कांग्रेस अध्यक्ष गीता कमल, सरस्वती मंडल, अश्वनी अलेम, सह प्रवक्ता प्रवीण उद्दे सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Krishna Janmashtami : सामुदायिक भवन सक्ती में यादव समाज की महिलाओं ने कृष्णजन्माष्टमी का आयोजन

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU