Korba Lok Sabha Elections : कोरबा लोकसभा चुनाव : 74.82 फीसदी हुआ मतदान

Korba Lok Sabha Elections :

Korba Lok Sabha Elections : लोकसभा चुनाव: 74.82 फीसदी हुआ मतदान

Korba Lok Sabha Elections :  कोरबा । कोरबा लोकसभा क्षेत्र के लिए मतदान सम्पन्न हुआ। जिले में हर वर्ग के मतदाताओं ने मतदान में उत्साह पूर्वक हिस्सा लिया। निर्वाचन आयोग द्वारा रात 10.30 बजे किए गए अपडेट की स्थिति में 74.82 फीसदी मतदान हुआ है।

बैकुंठपुर-79.16:
भरतपुर सोनहत- 79.90:
कटघोरा- 74.65:
कोरबा- 63.16:
मनेन्द्रगढ़- 67.83:
मरवाही- 78.01:
पाली तानाखार- 79.50:
रामपुर- 77.86:

पहली बार कोरबा विधानसभा के सभी मतदान केंद्रों में महिला मतदान दलों द्वारा भागीदारी दी गई,जो कि सफलतापूर्वक मतदान प्रक्रिया के साथ सम्पन्न हुई।

 

Korba Lok Sabha : कोरबा लोकसभा प्रत्याशी सरोज पांडेय ने मतदाताओं का जताया आभार

कोरबा जिले में मतदान करने लोगों में अभूतपूर्व उत्साह नजर आया। युवा मतदाता, दिव्यांग, वरिष्ठ नागरिक, महिलाएं सहित विषेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा, बिरहोर जनजाति के मतदाताओं ने भी मतदान किया।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU