Mixed football junior मिक्स्ड नेटबॉल जूनियर नेशनल चैंपियनशिप और फ़ेडरेशन कप का शुभारंभ

Mixed football junior

राजकुमार मल

Mixed football junior  मिक्स्ड नेटबॉल जूनियर नेशनल चैंपियनशिप और फ़ेडरेशन कप का शुभारंभ

Mixed football junior  भाटापारा- आज गाजियाबाद उत्तरप्रदेश के सिल्वर लाईन प्रेस्टिज स्कूल के खेल मैदान में हुआ । प्रतियोगिता का उद्घाटन डॉ अनिल अग्रवाल जी राज्यसभा सांसद गाजियाबाद उत्तरप्रदेश के कर कमलों द्वारा हुआ ।

Mixed football junior  यह प्रतियोगिता दिनांक 15 अक्टूबर 2022 से 17 अक्टूबर 2022 तक आयोजित है जिसमे छत्तीसगढ़ की टीम शामिल हुई है जिसमें जूनियर वर्ग के पहला मैच झारखंड को 27 -00 से हारकर अपना विजयी अभियान शुरू किया सीनियर वर्ग फेडरेशन कप में छत्तीसगढ़ का पहला मैच नार्थ सेंट्रल रीजन को 27-11 से हराकर अपना पहला मैच जीता ।

Mixed football junior जूनियर वर्ग में नेहा पटेल, छाया देवांगन, एमन साहू, हेमलता देवांगन, उमेश साहू, कारण भारती सभी तरेंगा, भाटापारा आकाश साहू कोरबा, राजदीप रजक, भूपेन्द्र रजक सेन्वार बिलासपुर, दिव्यांश राव , देव्यानी राव रायपुर सीनियर वर्ग फेडरेशन कप में छत्तीसगढ़ टीम में एश्वर्य पाठक, सोनिया पाठक, सरिता यादव, अनिता अवस्थी सभी रायपुर, निर्मल जांगड़े, संदीप वर्मा, प्रदीप कर्ष, हीना यादव, चित्ररेखा साहू, डिकेश्वरी दिवाकर सभी भाटापारा है ।

Mixed football junior खिलाड़ियों को संजय शर्मा छत्तीसगढ़ मिक्स नेटबॉल अध्यक्ष सुधीर वर्मा, डॉ जितेंद्र मिश्रा, राजकुमार मल, महेश शर्मा, सुनील यदु, अविचल पांडेय, सुरेश राव, आदित्य ठाकुर,मनोज गुप्ता, यस्वत साहू, दीपक वर्मा, सोनचंद ध्रुव, महेश्वरी पंसारी फिरोज टंडन, सुमन शाहा, समी अहमद, पंकज साहू, मनोज साहू, आकाश आनन्द, राहुल वर्मा, प्रज्योत शर्मा, राहुल अग्रवाल आदि ने शुभकामनाएं दी ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU