Cricket tournament खेल हमेशा एकजुट रहने व संघर्ष करने की देता है प्रेरणा : योगेश तिवारी

Cricket tournament

Cricket tournament  क्रिकेट स्पर्धा के समापन में किसान नेता योगेश तिवारी बतौर मुख्य अतिथि हुए शामिल 


Cricket tournament बेमेतरा !  विधानसभा क्षेत्र के ग्राम जेवरी में सनराइज क्रिकेट क्लब की ओर से आयोजित क्रिकेट स्पर्धा के समापन में किसान नेता योगेश तिवारी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए । इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने विजेताओं को पुरस्कार बांटे ।

फाइनल मैच ग्राम पतोरा व जेवरी के बीच खेला गया । रोमांचक मुकाबले में ग्राम पतोरा की टीम ने जेवरी पर जीत दर्ज की है ।

Cricket tournament मुख्य अतिथि ने विजेता टीम पतोरा को 15 हजार रुपए नगद व शील्ड व उपविजेता टीम को 7 हज़ार रुपए नगद व शील्ड पुरस्कार बांटे । इसके अलावा पूरे टूर्नामेंट के दौरान सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले बल्लेबाज, फील्डर, बॉलर व ऑल राउंडर का पुरस्कार भी बांटा गया ।

Cricket tournament इस अवसर पर किसान नेता योगेश तिवारी ने खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि क्रिकेट खेल रोमांच का खेल है।

इसमें युवाओं को अपने कौशल के साथ साथ बुद्घिमता का भी प्रदर्शन करना होता है। युवाओं को ऐसी प्रतियोगिताओं में अपनी हिस्सेदारी सुनिश्चित करनी चाहिए। इससे न सिर्फ उनकी शारीरिक क्षमता में वृद्घि होगी, बल्कि उनकी बौद्घिक क्षमता में भी विस्तार से होता है।

Cricket tournament खेल हमेशा एकजुट रहने व संघर्ष करने की प्रेरणा देता है, जो युवा पीढ़ी के लिए जरूरी भी है । उन्होंने आयोजन समिति की सराहना की कहा कि हमें ऐसे आयोजन करके युुवाओं को समय-समय पर ऐसे प्लेटफार्म मुहैया कराना चाहिए, जिससे वह अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर खेल के क्षेत्र में अपना भविष्य भी बना सकें।

इस दौरान सनराइज क्रिकेट क्लब जेवरी अध्यक्ष बसंत साहू, तोरण वर्मा, पूर्व सरपंच दिलेश्वर साहू, सहकारी समिति अध्यक्ष मोहित वर्मा, पीयूष शर्मा, टीकाराम साहू, करुणा महानंद, उपेंद्र साहू, गौकरण साहू, योगेश साहू, दिव्यांशु शर्मा, जितेंद्र साहू, हेमराज साहू आदि उपस्थित थे ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU