हॉलीवुड सुपरस्टार टॉम क्रूज की सबसे चर्चित फ्रेंचाइजी ‘मिशन इम्पॉसिबल’ की नई कड़ी ‘द फाइनल रेकनिंग’ (Mission Impossible 8) का रोमांचक ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म के ट्रेलर ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है और फैंस का एक्साइटमेंट लेवल स्काई-हाई हो गया है.
टॉम क्रूज एक बार फिर ‘एथन हंट’ के रोल में जान डाल रहे हैं. 2 मिनट 12 सेकंड के इस धमाकेदार ट्रेलर में टॉम क्रूज का हाई-स्पीड बाइक चेस, दिल दहला देने वाले स्टंट्स, और जानलेवा मिशन दिखाए गए हैं.
देखें ट्रेलर:
ट्रेलर में न केवल रोमांचक एक्शन सीक्वेंस हैं, बल्कि इमोशनल मोमेंट्स भी दिखाए गए हैं. जो फिल्म को और भी यादगार बनाते हैं.
फैंस को एक बार फिर टॉम क्रूज का लाजवाब परफॉर्मेंस देखने को मिलेगा, जिसमें वह ट्रेन, हेलिकॉप्टर और ऊंची इमारतों पर जानलेवा स्टंट करते नजर आएंगे.