सरायपाली :- छत्तीसगढ़ राज्य सरकार द्वारा पूरे राज्य में गणतंत्र दिवस के अवसर पर आपातकाल के दौरान आपातकाल के विरोध करने वाले जनसंघ व बगजप से जुड़े नेताओ व कार्यकर्ताओं को जबरन जेल में मीसा कानून के तहत ठूंस दिया गया था ।
ऐसे मीसाबंदियों को गणतंत्र दिवस के अवसर पर पूरे राज्य में सम्मानित किया गया । जिसके तहत सरायपाली में भी मीसाबंदी जगदीशलाल उबोवेजा का एक कार्यक्रम में सार्वजनिक रूप से विधायक चातुरी नंद , नम्रता चौबे एसडीएम , सीएमओ दिनेश यादव द्वारा शाल व श्रीफल देकर सम्मानित किया गया ।