Middle School Arekel : मिडिल स्कूल अरेकेल में कृमि नाशक दवाई एल्बेंडाजोल टेबलेट का सेवन कराया गया

Middle School Arekel

Middle School Arekel : संपूर्ण शारीरिक और मानसिक विकास में बाधा से पार पाने के लिए कृमि नाशक दवाई का सेवन जरूरी-प्रेमचन्द साव

Middle School Arekel : बसना !  कृमि से छुटकारा, सेहतमंद भविष्य हमारा उद्देश्य के साथ विकास खंड शिक्षा अधिकारी जेआर डहरिया एवं विकास खंड स्रोत समन्वयक पूर्णानंद मिश्रा के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम अंतर्गत प्रभारी प्रधान पाठक हीराधर साव एवं नोडल शिक्षक प्रेमचन्द साव के नेतृत्व में कृमिनाशक एल्बेंडाजोल टेबलेट शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला अरेकेल के छात्र -छात्राओं को खिलाया गया।

आज जो अनुपस्थित हैं उनको मॉप अप दिवस 04सितंबर को खिलाया जायेगा।इस अवसर पर विज्ञान शिक्षक प्रेमचन्द साव ने कृमि मुक्ति हेतु दिशा निर्देश देते हुए कहा कि कृमि संक्रमित बच्चों में कुपोषण और खून की कमी होती है,जिसके कारण थकावट रहती है और संपूर्ण शारीरिक  और मानसिक विकास नहीं हो पाता है।

कृमि नाशक दवाई का सेवन करके बच्चों में एनीमिया में कमी और पोषण में सुधार, बेहतर मानसिक विकास, बेहतर शारीरिक विकास,बेहतर लिखाई,पढ़ाई,खेलकूद, स्कूल उपस्थिति में वृद्धि कर बच्चों को एक स्वस्थ एवं उज्जवल भविष्य प्रदान किया जा सकता है। अपने बच्चों को कृमि संक्रमण से बचाने के लिए नाखून साफ व छोटे रखें, हमेशा साफ पानी का उपयोग करें, खाना ढॅंककर रखें,फल और सब्जियों को साफ पानी से धोएं,खाने से पहले और शौचालय का उपयोग करने के बाद साबुन से हाथ ज़रूर धोएं,खुले में शौच न करके शौचालय उपयोग करना,अपने आसपास साफ सफाई रखना चाहिए इस तरह कृमि संक्रमण से बचाव किया जा सकता है।इस तरह से कृमि नाशक दवाई एल्बेंडाजोल टेबलेट के लाभ के बारे में विस्तारपूर्वक जान पाए।

Mahasamund collector : एसडीएम ने की पटवारी और राजस्व निरीक्षकों के कामकाज की समीक्षा 

Middle School Arekel : प्रभारी प्रधान पाठक हीराधर साव ने भी कृमि के प्रभाव के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया।इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग से विनोद साहू,शिक्षक प्रेमचन्द साव,हीराधर साव,बाल संसद,इको क्लब के सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।