Mid day meal : अब बच्चों को हर दिन मिलेगा स्पेशल खाना, स्कूलों में बदला मिड डे मील का मेन्यू

Mid day meal : अब बच्चों को हर दिन मिलेगा स्पेशल खाना, स्कूलों में बदला मिड डे मील का मेन्यू

Mid day meal : अब बच्चों को हर दिन मिलेगा स्पेशल खाना, स्कूलों में बदला मिड डे मील का मेन्यू

 

Mid day meal : उत्तर प्रदेश। प्रधानमंत्री पोषण योजना अब बच्चों को हर दिन मिलेगा स्पेशल खाना, स्कूलों में बदला मिड डे मील का मेन्यू के अंतर्गत सरकारी स्कूलों में बच्चों को मिड डे मील प्रदान किया जाता है। इस भोजन के मेन्यू में अब बदलाव किया गया।

https://jandhara24.com/news/166262/actress-jacqueline-fernandez/

Mid day meal : नए वित्तीय वर्ष में केंद्र सरकार की ओर से मिडडे मील के लिए प्रति बच्चे दी जाने वाली राशि में वृद्धि की गई थी। इसी क्रम में पिछले दिनों हुई प्रोजेक्ट एप्रूवल बोर्ड  की बैठक में मेन्यू में सब्जी-दाल के प्रतिदिन प्रयोग व श्रीअन्न को सप्ताह में एक दिन शामिल किए जाने का निर्णय हुआ है।

इसके मुताबिक सप्ताह में एक दिन मूंग की दाल व मौसमी सब्जी युक्त बाजरे की खिचड़ी दी जाएगी। संशोधित मेन्यू के मुताबिक सोमवार को रोटी, सोयाबीन युक्त मौसमी सब्जी व मौसमी फल, मंगलवार को चावल, सब्जी, दाल दी जाएगी।

WhatsApp AI-generated stickers : वॉट्सऐप पर चैटिंग करना होगा पहले से ज्यादा मजेदार…. आ रहा AI-जनरेटेड स्टिकर्स…जाने

उत्तर प्रदेश के स्कूलों में अब मिड-डे मील में श्रीअन्न को शामिल किया गया है। शासनादेश के मुताबिक अब हर दिन सब्जी और हफ्ते में चार दिन दालयुक्त भोजन दिया जाएगा। बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय किया गया है।

Mid day meal

जो नया मेन्यू जारी किया गया है उसके मुताबिक एक दिन मूंग की दाल और मौसमी सब्जी से बनी खिचड़ी का वितरण होगा। सोमवार के दिन रोटी मौसम की सब्जी और फल, मंगलवार को दाल, चावल, सब्जी, बुधवार को मौसमी सब्जी,

सोयाबीन की बड़ी वाली तहरी और दूध, गुरुवार के दिन रोटी और सब्जी डली हुई दाल, शुक्रवार को मौसमी सब्जी से बनी बाजरे की खिचड़ी और मूंग की दाल, शनिवार को दाल चावल और सब्जी परोसी जाएगी।

दरअसल नए वित्तीय वर्ष में केंद्र सरकार की ओर से मिड-डे मील के लिए प्रति बच्चे दी जाने वाली राशि में वृद्धि की गई थी। इसी कड़ी में पिछले दिनों हुई प्रोजेक्ट एप्रूवल बोर्ड यानी पीएबी की अहम बैठक में मेन्यू में सब्जी-दाल के प्रतिदिन प्रयोग व श्रीअन्न को सप्ताह में एक दिन शामिल किए जाने का निर्णय किया गया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU