:रमेश गुप्ता:
भिलाई: नगर पालिक निगम भिलाई के मेयर इन कॉन्सिल के सदस्य एवं राजस्व प्रभारी सीजू एंथोनी की अध्यक्षता में राजस्व समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रभारी राजस्व ने प्रत्येक वार्ड में अनाधिकृत रूप से लगाये गये होल्डिंग बेनर पोस्टर को हटाने की कार्यवाही को प्राथमिकता से पूर्ण करने के निर्देश दिये। साथ ही अनाधिकृत निर्माण अतिक्रमण पर नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश भी दिये गये।

राजस्व करों की वसूली हेतु अधिकृत एजेंसी मेसर्स श्री पब्लिकेशन एंड स्टेशनर्स प्रा.लि. को लक्ष्य के अनुरूप वसूली करने एवं टैक्स कोड के साथ राजस्व वसूली करने तथा आई.डी. कार्ड साथ में रखे जाने हेतु निर्देशित किया गया। जलकर का नियापित भुगतान नहीं करने एवं बड़े बकायदारों पर नियमानुसार नल विच्छेदन करने की कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये। बड़े संपत्तिकर बकायदारों पर नगर पालिक निगम अधिनियम, 1956 की धाराओं के अंतर्गत कार्यवाही किये जाने के निर्देश किये गये।
उक्त बैठक में जे.पी.तिवारी, राजस्व अधिकारी, न.पा.नि. भिलाई, बी.एल.असाटी, सहायक अधीक्षक, संपत्तिकर विभाग, न.पा.नि. भिलाई, शरद दुबे, सहा. राजस्व अधिकारी, जोन-2, न.पा.नि. भिलाई, वसंत देवांगन, सहा. राजस्व अधिकारी, जोन-3, न.पा.नि. भिलाई5. बालकृष्ण नायडू, सहा. राजस्व अधिकारी, जोन-4, न.पा.नि. भिलाई
अनिल मेश्राम, सहा. राजस्व अधिकारी, जोन-5, न.पा.नि. भिलाई, . शिव कुमार शर्मा, प्रभारी-टैक्सिक, संपत्तिकर विभाग, न.पा.नि. भिलाई, सुनील बेहरा, प्रभारी लिपिक, जलकर विभाग, न.पा.नि. भिलाई, डॉ.रवी, प्रभारी लिपिक, जलकर विभाग, न.पा.नि. भिलाई, अविनाश कुमार, पब्लिकेशन एंड स्टेशनर्स प्रा.लि. भिलाई
अवघेश कुमार, पब्लिकेशन एंड स्टेशनर्स प्रा.लिमि. भिलाई, मनोज यादव, पब्लिकेशन एंड स्टेशनर्स प्रा.लिमि. भिलाई आदि उपस्थित रहें।