Metallurgy Awards-2024 : राष्ट्रीय धातुकर्म पुरस्कार-2024 के लिए आवेदन आमंत्रित

Metallurgy Awards-2024 :

Metallurgy Awards-2024 : राष्ट्रीय धातुकर्म पुरस्कार-2024 के लिए आवेदन आमंत्रित

 

Metallurgy Awards-2024 : नयी दिल्ली !   इस्पात मंत्रालय ने धातुकर्म पुरस्कार-2024 के लिए उद्योग, अनुसंधान और शिक्षा जगत के व्यक्तियों से आवेदन आमंत्रित किए हैं।

मंत्रालय की सोमवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार ये पुरस्कार चार श्रेणियों लिए दिए जाएंगे। इनमें लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार, राष्ट्रीय धातुकर्मी पुरस्कार, युवा धातुकर्मी पुरस्कार पर्यावरण, धातु विज्ञान और लौह एवं इस्पात क्षेत्र में अनुसंधान एवं विकास के लिए पुरस्कार शामिल है।

इस्पात मंत्रालय, संचालन, अनुसंधान और विकास, अपशिष्ट प्रबंधन और ऊर्जा संरक्षण को कवर करते हुए धातुकर्म क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान को मान्यता देने के लिए राष्ट्रीय धातुकर्म पुरस्कार प्रदान करता है। इनके लिए प्रविशिष्टियां मंत्रालय के वेबसाइट के माध्यम से प्रस्तुत की जा सकती है।

 

Airtel : एयरटेल ने 5जी ट्रैफिक की नेटवर्क को नए सिरे से किया पुनःव्यवस्थित

Metallurgy Awards-2024 :  यह योजना केवल उन भारतीय नागरिकों के लिए है, जिन्होंने उद्योग, अनुसंधान एवं विकास या अकादमिक क्षेत्र में अपने काम के माध्यम से भारत में धातु विज्ञान के क्षेत्र में योगदान दिया है।

 

 

Related News