Message of cleanliness : अंकोरी में भाजपाईयों ने चलाया स्वच्छता अभियान
Message of cleanliness : बसना ! भाजपा मण्डल गढ़फुलझर के अंकोरी में स्वच्छता अभियान चलाया गया जहां जगन्नाथ मंदिर परिसर एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की साफ सफ़ाई कर स्वच्छता का संदेश दिया गया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक पेड़ मां के नाम के तहत पौधारोपण किया गया जिसमें मुख्य रूप से मण्डल अध्यक्ष माधव साव, महामंत्रीद्वय प्रहलाद साहू, नरेन्द्र साहू,
विधानसभा शोसल मीडिया संयोजक नरहरि पोर्ते, युवा मोर्चा उपाध्यक्ष योगेश साहू, शक्तिकेंद्र सहसयोंजक हिरालाल साव, बूथ अध्यक्ष चमरू बारिक, झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ से लक्ष्मीनारायण आर्य,
Message of cleanliness : अंकोरी सरपंच रविंद्र डडसेना, गढ़फुलझर विधायक कार्यालय प्रभारी महेन्द्र प्रधान, रामलाल प्रधान,मुरलीधर नायक,कपिल निषाद सहित ग्रामीणजन उपस्थित रहे।