महासमुंद : आमासिवनी के रहने वाला निर्देश हरीश कुमार साहू पिता लक्ष्मी नाथ साहू वार्ड क्रमांक 8 मोतीलाल नेहरू रायपुर छत्तीसगढ़ हत्या किया गया जिसमें निम्न बिंदुओं पर उचित कार्रवाई कर हरीश साहू को न्याय प्रदान करने की महती कृपा करें,
शराब भट्टी विधानसभा रोड में कुछ अपराधी तत्वों के द्वारा मारपीट करने की सूचना विधानसभा थाना बड़ौदा को दिया गया था, लेकिन पुलिस के द्वारा विलंब से पहुंचने के कारण निर्दोष हरीश कुमार साहू का अपहरण कर हत्या कर दिया गया,
टी आई यशवंत सिंह राजपूत विधानसभा थाना बडौदा अक्रमरण्यता एवं निर्दोष मृत हरीश कुमार के पिता श्री लक्ष्मी नाथ साहू व चाचा अश्वनी साहू एवं चचेरे भाई नवीन साहू, हत्या का आरोपी बता कर गाली गलौज करते हुए थाना में ले जाकर मारपीट किया गया, इसके साथ ही जाति सूचक गाली देते हुए साहू समाज के सामाजिक प्रतिनिधियों एवं राजनीतिक प्रतिनिधियों को अभद्र गाली गलौज करते हुए कहा गया कि जिसको बुलाना है उसे बुला लो मेरा कोई कुछ नहीं उखाड़ सकता कहते हुए भयभीत एवं आतंकित किया गया, अतः टी आई को शीघ्र ही निलंबित किया जाए,
निर्दोष हरीश कुमार साहू के हथियारों का अति शीघ्र गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई किया जाए,
हरीश साहू के परिवार के एक व्यक्ति को शासकीय नौकरी प्रदान करें,
निर्दोष हरीश कुमार साहू ने मानवता के नाते रोहित सागर के उपचार हेतु बिहान अस्पताल पहुंचने में मदद किया लेकिन मृतक के परिजनों ने हरीश कुमार का अपहरण कर हत्या कर दिया गया, छत्तीसगढ़ शासन से हरीश कुमार साहू के परिवार को अनुदान राशि एक करोड़ रूपया सहायता प्रदान करें,
सद्दू विधानसभा रोड में संचालित शराब भट्टी को तत्काल हटावे,
हमारी मांगों को अति शीघ्र ही पूरा नहीं किए जाने पर हजारों की संख्या में दिन शनिवार दिनांक 23 11 2024 को फिर से चक्का जाम किया जाएगा जिसका जवाबदारी शासन प्रशासन स्वयं रहेंगे,
भाजपा प्रवक्ता अमित साहू, वरिष्ठ नेता पन्ना साहू, वार्ड पार्षद गोपेश साहू, भाजपा किसान नेता अशवंत तुषार साहू, वरिष्ठ नेता अशोक सिंहा, रॉबिन साहू, सियाराम साहू, सागर साहू, हिमांशु वर्मा, राकेश चौहान, चेतन साहू, झुमका लाल साहू, ड़मलेश साहू, अश्वनी साहू, सतीश साहू, अन्य परिजन हुआ उपस्थित रहे/