कांकेर। नगर पालिका में कांग्रेस पार्षदों के साथ भेदभाव किए जाने का आरोप लगाते हुए गुरुवार को दो कांग्रेसी पार्षदों ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह रेणू ने कहा कि नगर पालिका के विकास के लिए शासन से प्राप्त तीन करोड़ रुपये की अधोसंरचना मद की राशि का उपयोग प्राथमिक जरूरतों के बजाय चुनिंदा लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए किया जा रहा है।
नेता प्रतिपक्ष ने बताया कि अधोसंरचना मद से मरम्मत कार्य कराए जा रहे हैं, जबकि यह राशि केवल नए कार्यों के लिए निर्धारित होती है। उन्होंने मांग की कि कांग्रेसी पार्षदों की सहमति के बिना स्वीकृत सभी कार्यों को तत्काल निरस्त किया जाए।
उदय नगर वार्ड के पार्षद चंद्रलोक सिंह ठाकुर ने ज्ञापन में बताया कि उनके वार्ड में छेदूराम के घर से पीडब्ल्यूडी कार्यालय होते हुए दशरत हलवाई के घर तक सीसी सड़क निर्माण कार्य 4.70 लाख रुपये की लागत से स्वीकृत कर टेंडर प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई है, जबकि वार्ड में अन्य अधिक जरूरी कार्य लंबित हैं। उन्होंने कहा कि नगर पालिका में कुल 10 कांग्रेसी पार्षद हैं, जिनमें से 8 पार्षदों के वार्डों में एक भी कार्य स्वीकृत नहीं किया गया है। उनके वार्ड में भी यह सीसी सड़क उनके और वार्डवासियों की सहमति के बिना स्वीकृत की गई है, जो स्पष्ट रूप से भेदभाव को दर्शाता है।
भंडारी पारा वार्ड की पार्षद सुशीला यादव ने भी नगर पालिका अधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि उनके वार्ड में कत्थो बाई के घर से लीना सिलाई सेंटर तक सीसी सड़क निर्माण कार्य 8.98 लाख रुपये की लागत से स्वीकृत किया गया है, जबकि इस कार्य की न तो उन्होंने और न ही वार्डवासियों ने मांग की थी। उन्होंने कहा कि वार्ड में अन्य प्राथमिक कार्य लंबित हैं, जिन्हें नजरअंदाज किया जा रहा है।
नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह रेणू ने आरोप लगाया कि भंडारी पारा में सीसी सड़क निर्माण कार्य एक भाजपा नेता के स्कूल की सुविधा को ध्यान में रखकर कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के सभी पार्षद इस तरह की कार्यप्रणाली का विरोध करते हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि उदयनगर और भंडारी पारा वार्ड की निविदाएं निरस्त नहीं की गईं, तो कांग्रेस पार्षद आंदोलन और प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे।

