Mehul Choksi
पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के 14,000 करोड़ रुपये के ऋण घोटाले में वांछित भगोड़े हीरा व्यापारी मेहुल चोकसी को बेल्जियम में गिरफ्तार कर लिया गया है. 65 वर्षीय चोकसी को शनिवार को हिरासत में लिया गया और वह अभी भी जेल में बंद है. यह कार्रवाई भारत सरकार द्वारा उनके प्रत्यर्पण की मांग के बाद की गई है.
क्या है पूरा मामला?
– मेहुल चोकसी PNB घोटाले के प्रमुख आरोपियों में से एक हैं, जिसमें बैंक के झूठे लोन गारंटी पत्र (LoUs) के जरिए हज़ारों करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की गई थी।
– वह 2018 से भारत से फरार थे और एंटीगुआ और बारबुडा की नागरिकता लेकर वहां बस गए थे।
– पिछले साल उन्हें डोमिनिका से गिरफ्तार करने का प्रयास किया गया था, लेकिन वहां की कोर्ट ने उन्हें भारत भेजने से इनकार कर दिया था.
क्या अब भारत लौटेंगे चोकसी?
भारत सरकार ने बेल्जियम अधिकारियों के साथ मिलकर उनके प्रत्यर्पण की प्रक्रिया शुरू कर दी है. हालांकि, चोकसी की तरफ से कानूनी लड़ाई लड़ने की उम्मीद है. CBI और ED इस मामले में लगातार कार्रवाई कर रही हैं. यह गिरफ्तारी PNB घोटाले में न्याय की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है.