Mega Paytm Saraipali : संकुल स्तरीय पेरेंट्स टीचर मीटिंग को लेकर बैठक आयोजित
Mega Paytm Saraipali : सरायपाली ! संकुल केंद्र खोकसा में शनिवार को प्राचार्य पंचानन ठाकुर की अध्यक्षता में मेगा पीटीएम की तैयारी हेतु बैठक रखी गई। जिसमें आगामी 6 अगस्त को होने वाले संकुल स्तरीय मेगा पैरेंट टीचर मीटिंग हेतु कार्य योजना बनाई गई।
संकुल समन्वयक टी आर पटेल ने बताया कि राज्य शासन के आदेशानुसार प्रत्येक संकुल में संकुल स्तरीय मेगा पैरेंट टीचर मीटिंग का आयोजन किया जाना है। संकुल केंद्र खोकसा में बैठक का आयोजन दोपहर 1:00 बजे रखा गया है। जिसमें प्रत्येक स्कूल से आधे शिक्षक एवं पालकों को अपनी उपस्थिति देनी है।
Mega Paytm Saraipali : इस कार्य हेतु समस्त संस्था प्रमुखों को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। संकुल समन्वयक टी आर पटेल ने आगे बताया कि आधे शिक्षक स्कूलों में रहकर अध्यापन कार्य करेंगे और आधे शिक्षक मीटींग में भाग लेंगे। इस मेगा पैरेंट टीचर मीटिंग में विभिन्न विषयों पर पालकों से चर्चा करने एवं जागरूक करने हेतु अलग-अलग शिक्षकों को जिम्मेदारी दी गई है ।
Mega Paytm Saraipali : बैठक में रोहिना हाई स्कूल प्रभारी प्राचार्य अजय कुमार जायसवाल, प्रधान पाठक नारायण प्रसाद नायक, डी पी बंजारे, बनखंडी सिदार, महावीर भोई, नंदकुमार चौहान, बोधन पटेल, मोहित बरिहा, लखनलाल चंद्रवंशी, गीता पटेल, उमा पटेल, पदमिनी भोई, रत्ना पटेल सहित संकुल के शिक्षकगण उपस्थित थे।