प्रतापपुर। आगामी रंगों की त्यौहार होली और रमजान ईद के एक साथ शांति पूर्ण ढंग से मनाने के संबंध मे आज प्रतापपुर पुलिस थाने मे शांति समिति की बैठक आयोजित किया गया, जिसमे पुलिस के आला अधिकारी और प्रतापपुर के हिन्दू व मुस्लिम समुदाय के वरिष्ठ और जिम्मेदार लोग मौजूद रहे। बैठक मे प्रशासन की ओर से दोनों पक्ष के लोगो से अनुरोध किया गया की आगामी दोनों त्यौहार एक दिन पडऩे के किसी भी तरह का अप्रिय घटना की स्थित निर्मित ना हो इसका विशेष ध्यान देना होगा। किसी भी अप्रिय घटना की स्थिति मे अराजकता फैलाने वालो के खिलाफ तत्काल कठोर कार्यवाही की जाएगी। वही प्रशासन द्वारा शांति ओर सौहाद्र से त्यौहार मनाने की अपील की गई।