Medicines Will Be Cheaper : सस्ती होंगी दवाएं, फार्मा उद्योगों को भी टैक्स से मिलेगी राहत…विदेशों को भी मिलेगा फायदा

Medicines Will Be Cheaper

Medicines Will Be Cheaper : सस्ती होंगी दवाएं, फार्मा उद्योगों को भी टैक्स से मिलेगी राहत…विदेशों को भी मिलेगा फायदा

 

Medicines Will Be Cheaper :नई दिल्ली। इस समय देश का दवा उद्योग घरेलू और वैश्विक मांग की पूर्ति में तेजी से आगे बढ़ता दिखाई दे रहा है। दवा उद्योग की वैश्विक शृंखला बाधित होने से भारत की फार्मा कंपनियों को दुनिया के कोने-कोने से विभिन्न दवाइयों के आदेश लगातार मिल रहे हैं।

Medicines Will Be Cheaper
Medicines Will Be Cheaper

https://jandhara24.com/news/165601/poonam-pandey-hot-photo/

Medicines Will Be Cheaper :बता दें कि एशिया के सबसे बड़े फार्मा हब बीबीएन में कई दवाओं का उत्पादन होता है।

25 % सस्ती होंगी दवाएं

दवाओं के निर्माण में प्रयुक्त होने वाले एपीआई यानी कच्चे माल के लिए इन उद्योगों को चीन पर निर्भर रहना पड़ता है। अब देश में 38 एपीआइ का उत्पादन शुरू होने से दवाओं की लागत में कमी आएगी। इससे दवाओं के दाम में 25 प्रतिशत तक कमी होगी।

Medicines Will Be Cheaper

दवा उद्योग के विशेषज्ञों के मुताबिक इस समय जो भारतीय दवा उद्योग करीब पचास अरब डालर के स्तर पर है, वह 2030 तक एक सौ तीस अरब डालर और 2047 तक करीब साढ़े चार सौ अरब डालर पहुंचने की संभावनाएं रखता है। यह क्षेत्र सरकार के ‘मेक इन इंडिया’ कार्यक्रम का अगुआ बन सकता है।

World Tribal Day 2023 : प्रदेश में विश्व आदिवासी दिवस की तैयारियां तेज….

कोरोना काल में चीन ने एपीआइ के दाम में 50 से 100 प्रतिशत तक वृद्धि कर दी थी। इससे उत्पादन लागत बढ़ गई, जिसका असर दवा की कीमतों पर पड़ा। लेकिन,

अब देश में ही एपीआइ तैयार होने से दवा उद्योग के साथ लोगों को भी लाभ मिलेगा। हिमाचल प्रदेश में कुल 650 फार्मा उद्योग हैं, जिनमें से 350 उद्योग सोलन जिला के बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ में स्थापित हैं।

Medicines Will Be Cheaper
Medicines Will Be Cheaper

एक वर्ष में प्रदेश के फार्मा उद्योग करीब 50 हजार करोड़ रुपये की दवाओं का उत्पादन करते हैं, जो देश में बन रही कुल दवाओं का 25 प्रतिशत है। वर्तमान में 90 प्रतिशत एपीआइ चीन से ही खरीदा जा रहा है।

API के दाम के अलावा फार्मा उद्योगों से एंटी डंपिंग व इम्पोर्ट ड्यूटी भी ली जा रही है। ये दोनों टैक्स 20 से 25 प्रतिशत बनते हैं। देश में ही एपीआइ मिलने से फार्मा उद्योगों को ये दोनों टैक्स नहीं देने होंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU