मीडिया प्रतिनिधियों की जिला पंचायत सभाकक्ष मे हुई कार्यशाला

ईवीएम से मतदान प्रक्रिया का किया गया प्रदर्शन, बताया पारदर्शी व सुरक्षित

अंबिकापुर/ नगरीय निकाय निर्वाचन के तहत आगामी 11 फरवरी को जिले के एक नगरपालिक निगम अंबिकापुर सहित दो नगर पंचायतों सीतापुर , लखनपुर में मतदान होगा । राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों के परिपालन में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विलास भोसकर के मार्गदर्शन में आज जिला पंचायत सभाकक्ष में मीडिया प्रतिनिधियों की कार्यशाला आयोजित की गई। इस मौके पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सुनील नायक की उपस्थिति में मास्टर ट्रेनर डॉ आरके मिश्रा, डॉ एन के पांडे द्वारा ईव्हीएम के माध्यम से डेमो दिखाकर वोट डालने की प्रक्रिया को समझाया गया।
कार्यशाला में उपस्थित मीडिया प्रतिनिधियों को मशीन की कार्य प्रणाली, कंट्रोल यूनिट, बैलेट यूनिट, कैंडिडेट सेक्शन, सुरक्षा उपायो व इसकी विश्वसनीयता के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। साथ ही यह भी बताया गया की जब मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने मतदान केंद्र में जायेगा, तो उसे ईवीएम मशीन में दो भाग दिखाई देगा, जिसमे पहले भाग में महापौर /अध्यक्ष तथा दूसरा भाग पार्षद के लिए होगा। मतदान अधिकारी द्वारा वोटिंग के लिए अनुमति के बाद मतदाता द्वारा सफेद पार्ट में महापौर की बटन दबाने पर छोटी बीप , फिर गुलाबी पार्ट में पार्षद की बटन दबाने पर लंबी बीप आएगी तब मतदान पूरा होगा। इस अवसर पर उपस्थित मीडिया प्रतिनिधियों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का निराकरण भी किया गया। मीडिया प्रतिनिधियों ने ईव्हीएम के माध्यम से होने वाले मतदान को पूरी तरह सुरक्षित व पारदर्शी बताया।