भोपाल। राजधानी के माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय (एमसीयू) के जनसंचार विभाग के छात्र दिव्यांश चौकसे की शुक्रवार रात इलाज के दौरान मौत हो गई। 22 वर्षीय दिव्यांश गुरुवार सुबह तीसरी मंजिल से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया था। हादसे के बाद यूनिवर्सिटी कैंपस में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने साथी छात्रों के बयान दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
घटना 30 अक्टूबर, गुरुवार को सुबह करीब 11:30 बजे एमसीयू की तीसरी मंजिल पर हुई। दिव्यांश मास्टर इन मास कम्युनिकेशन (एमएमसी) के पहले सेमेस्टर का छात्र था और रायसेन जिले का रहने वाला था। वह सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय था। उसके इंस्टाग्राम अकाउंट ‘NCERT ज्ञान’ पर पांच लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं, जहां वह शैक्षिक सामग्री साझा करता था।
जानकारी के अनुसार, क्लास के दौरान ब्रेक में दिव्यांश बालकनी की ओर गया, जहां उसका पैर फिसल गया और वह नीचे गिर पड़ा। तेज आवाज सुनकर छात्र और स्टाफ मौके पर पहुंचे। उसे सिर, छाती और अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आईं। तत्काल एम्बुलेंस से गीतांजलि अस्पताल ले जाया गया, बाद में हालत बिगड़ने पर सेज अपोलो अस्पताल रेफर किया गया, जहां शुक्रवार रात करीब 10 बजे उसने दम तोड़ दिया।
रातीबाड़ी थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक तौर पर यह मामला हादसे का लग रहा है, लेकिन पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। साथी छात्रों और स्टाफ के बयान दर्ज किए गए हैं। यूनिवर्सिटी परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि यह महज दुर्घटना थी या इसके पीछे कोई अन्य कारण। फिलहाल, हत्या या आत्महत्या की संभावना से इनकार किया गया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।