Mcb latest news : बिना अनुमति के दो आयुर्वेदिक वृक्ष काटने का किया अपराध और साक्ष्य छुपाने के लिए ठूंठ को किया गायब

Mcb latest news

Mcb latest news  आखिरकार किसके संरक्षण पर वन परिक्षेत्र चिरमिरी कार्यालय परिसर के अंदर के दो वृक्ष को काट दिया गया

क्या वन विभाग के उच्च अधिकारी भी दे रहे अपराधी का साथ

Mcb latest news  एमसीबी (चिरमिरी) !  पत्रकारिता और पत्रकार समाज का आईना होता है जो सकारात्मक और नकारात्मक गतिविधियों को समाज के सामने रखता है अभी जल्द में समाचार के माध्यम से वन परीक्षेत्र चिरमिरी के कार्यालय परिसर में लगे दो आयुर्वेदिक वृक्ष करंज को बिना किसी कारण के और बिना किसी शासकीय अनुमति के काट दिया गया समाचार में प्रमुखता से दिखाई जाने पर वन परिक्षेत्र चिरमिरी कार्यालय परिसर में सिंगलिंग के नाम पर हरे भरे आयुर्वेदिक वृक्ष करंज को काट दिया गया जिसकी शिकायत पत्र के माध्यम से उच्च अधिकारियों और राजस्व के अधिकारियों को भी किया गया !

Mcb latest news  आश्चर्य की बात है कि सिंगलिंग के नाम पर जिस प्रकार से आयुर्वेदिक वृक्ष को बिना किसी कारण और अनुमति के काट दिया गया और वर्तमान समय में उस ठूंठ को भी गायब कर दिया गया जो वृक्ष के कटे होने का प्रमाण था कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि राजस्व की भूमि पर दो आयुर्वेदिक वृक्षों को अकारण बिना किसी राजस्व की अनुमति से काटा गया और उसके अवशेष को भी छुपाया का जा रहा है !

यह अपराध की श्रेणी में आता है विडंबना की बात कहेंगे कि वन मंडल अधिकारी कोरिया महोदया को इस घटना की पूरी जानकारी होने के बावजूद भी अभी तक आयुर्वेदिक वृक्ष करंज के काटने वाले के खिलाफ किसी भी प्रकार का मामला दर्ज नहीं किया गया इससे यह साफ पता चलता है कि अपराधियों के साथ उच्च अधिकारी की पूरी सहभागिता मिली हुई है इतना ही नहीं वन परिक्षेत्र चिरमिरी कार्यालय परिसर राजस्व के अंतर्गत आता है !

Mcb latest news   वही पत्रकार के द्वारा दो आयुर्वेदिक वृक्ष करंज के काटे जाने को लेकर तहसीलदार एसडीएम के साथ राज्य के अन्य लगभग दर्जनभर संबंधित अधिकारियों को शिकायत किया गया है लेकिन आज कटे हुए वृक्ष का नीचे का हिस्सा भी कार्यालय परिसर से गायब करवा दिया गया और वहां निर्माण कार्य तेजी के साथ कराया जा रहा है कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि जहां वृक्ष लगाओ जीवन पाओ के मुहिम को लेकर वन विभाग काम करता है वहीं पर ऐसे आपराधिक किस्म के कर्मचारी को आखिर किस का संरक्षण प्राप्त है !

Mcb latest news   आखिरकार वर्षों पुराने दो हरे-भरे करंज के वृक्ष को किसकी अनुमति से और क्यों काटा गया यह अभी तक यक्ष प्रश्न बना हुआ है अब देखने वाली बात होगी कि इन वृक्षों को जिस प्रकार से निजी स्वार्थ के लिए बिना किसी अनुमति और अकारण काटा गया है इस पर आखिर कार्यवाही करेगा तो कौन करेगा लेकिन पत्रकारिता के द्वारा इस मुहिम को जब तक न्याय नहीं मिल जाता तब तक दायित्वों के माध्यम से पत्रकार न्याय की गुहार लगाता रहेगा

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU