Math fair organized : सरस्वती शिशु मंदिर में गणित मेला का किया आयोजन

Math fair organized : सरस्वती शिशु मंदिर में गणित मेला का किया आयोजन

भुवनेश्वर प्रसाद साहू

कसडोल समाचार
Math fair organized : भारतीय गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के जन्मदिन पर सरस्वती शिशु मंदिर कसडोल में गणित मेला का आयोजन किया गया ! सरस्वती शिशु मंदिर कसडोल में रामानुजन गणित परिषद और शिशु भारती , कन्या भारती , किशोर भारती के संयुक्त तत्वाधान में महान भारतीय गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जयंती पर गणित मेला आयोजित किया गया !

Kasdol Executive Engineer : आज की जनधारा खबर का असर, हटाए गए जल संसाधन निर्माण संभाग कसडोल के कार्यपालक अभियंता

Math fair organized : कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल छरछेद कसडोल के प्राचार्य बी. सिंह , अध्यक्षता गंगा राम साहू अध्यक्ष सरस्वती शिक्षा समिति , विशिष्ट अतिथि के रूप में संतोष वर्मा प्राचार्य आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल कसडोल , के.आर.कैवर्त्य पूर्व प्राचार्य घासीदास विद्यालय कसडोल , एस. के. मिश्रा संरक्षक सरस्वती शिशु मंदिर

कसडोल , अशोक कुमार वर्मा समिति सदस्य , शांति कुमार साहू समिति सदस्य , ललित नारायण साहू समिति सदस्य , जयलाल मिश्रा प्राचार्य , करुणा मिश्रा प्रधानाचार्य , शिवप्रसाद कैवर्त विशिष्ठ आचार्य उपस्थित रहे ! कार्यक्रम का शुभारंभ राजकीय गीत अरपा पैरी के धार के साथ किया गया !

https://jandhara24.com/news/133351/ipl-auction-tomorrow/

निबंध, चित्रकला का किया गया प्रदर्शन

तत्पश्चात अतिथियों द्वारा श्रीनिवास रामानुजन , सरस्वती माता , ओम एवं भारत माता के छायाचित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित , पूजन एवं पुष्प अर्पित किया गया ! इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा अपने कक्षा आचार्य के मार्गदर्शन में विभिन्न प्रकार के गणितीय चार्ट , मॉडल , रंगोली , उल्टी गिनती , पहाड़ा , रामानुजन की जीवनी पर वक्तव्य और निबंध ,

चित्र कला का प्रदर्शन किया गया ! सभी विधाओं में प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्राओं को कार्यक्रम के अध्यक्ष गंगाप्रसाद साहू द्वारा पुरस्कृत किया गया ! सभी अतिथियों ने राष्ट्रीय गणित दिवस की शुभकामनाएं दी !

कार्यक्रम का संचालन विष्णु प्रसाद केंवट एवं आभार प्रदर्शन गणित परिषद के संयोजक दानिश पटेल ने किया ! कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी आचार्य , दीदियों , कन्या भारती , किशोर भारती का सहयोग रहा !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU