Kasdol Executive Engineer : आज की जनधारा खबर का असर, हटाए गए जल संसाधन निर्माण संभाग कसडोल के कार्यपालक अभियंता

Kasdol Executive Engineer : आज की जनधारा खबर का असर, हटाए गए जल संसाधन निर्माण संभाग कसडोल के कार्यपालक अभियंता

Kasdol Executive Engineer : हटाए गए जल संसाधन निर्माण संभाग कसडोल के कार्यपालक अभियंता

अनुविभागीय अधिकारियों ने प्रमुख अभियंता व विभागीय मंत्री से की थी शिकायत

आज की जनधारा खबर का असर

भुवनेश्वर प्रसाद साहू

कसडोल समाचार
Kasdol Executive Engineer : जल संसाधन निर्माण संभाग कसडोल के कार्यपालक अभियंता नरेंद्र कुमार पांडे को अंततः संभाग अंतर्गत 6 अनुविभागीय अधिकारियों द्वारा किए गए शिकायत पत्र के पश्चात प्रमुख अभियंता जल संसाधन विभाग नवा रायपुर अटल नगर द्वारा कसडोल से कार्यपालक अभियंता रूरल कार्यालय , मुख्य अभियंता महानदी गोदावरी कछार जल संसाधन रायपुर में

Shakti News : पुलिस अधीक्षक एमआर अहिरे के द्वारा रिक्शा चालक से पैसा वसूली करने वाले किशोर साहू आरक्षक को किया निलंबित

Kasdol Executive Engineer : संलग्न कर दिया गया है ! उनके स्थान पर सिल्वेस्टर मिंज कार्यपालक अभियंता महानदी गोदावरी कछार , जल संसाधन विभाग रायपुर को आंतरिक एवं वैकल्पिक व्यवस्था के साथ निर्माण संभाग का कार्य संपादित करने का आदेश दिया गया है !

विदित हो जल संसाधन निर्माण संभाग कसडोल के अंतर्गत कार्यरत 6 अनुविभागीय अधिकारियों ने कार्यपालक अभियंता नरेंद्र कुमार पांडे पर विभिन्न कार्यों के एवज में कमीशन की मांग किए जाने , कार्य संचालन में बाधा उत्पन्न करने , ठेकेदारों के भुगतान को जानबूझकर लंबित रखने तथा अनुविभागीय अधिकारियों को प्रताड़ित करने का आरोप लगाते

हुए विभाग के प्रमुख अभियंता व पूर्व मंत्री जल संसाधन विभाग को एक शिकायती पत्र सौंपकर कार्यपालक अभियंता को हटाने की मांग किया था !
जिसमें जल संसाधन संभाग कसडोल में पदस्थ कार्यपालक अभियंता नरेंद्र कुमार पांडे द्वारा, अनुविभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों के किसी भी प्रकार की अवकाश लेने पर

वेतन कटौती की धमकी देने , उनके यात्रा भत्ता देयक पास करने के लिए कमीशन की मांग करने , शासकीय मजदूर एवं कर्मचारियों को उनके मूल कार्यों से हटाकर अपने निजी कार्यों में संलग्न करने , मुख्यालय के बजाय रायपुर में ही निवास करने जैसे संगीन आरोप लगाए गए थे !

https://jandhara24.com/news/133351/ipl-auction-tomorrow/
वहीं मुख्यमंत्री के भेंट मुलाकात कार्यक्रम को देखते हुए प्रमुख अभियंता द्वारा नरेंद्र कुमार पांडे कार्यपालक अभियंता जल संसाधन निर्माण संभाग कसडोल को हटाने का आदेश जारी कर दिया गया है !

अपुष्ट सूत्रों के अनुसार जल संसाधन निर्माण विभाग कसडोल के कार्यपालक अभियंता ( पूर्व ) नरेंद्र कुमार पांडे ने रायपुर संलग्न करने पर खुशी जाहिर की है क्योंकि उनका पूरा परिवार रायपुर में ही निवास करता है ! और वह ट्रांसफर के लिए प्रयासरत थे पर ट्रांसफर हो नहीं रहा था ! उन्होंने कहा चलो इसी बहाने मुझे मेरी मनचाही जगह पर नियुक्ति मिल गई , बिना किसी खर्चे के ! जबकि शिकायतकर्ता इसे अपनी जीत पर बता रहे हैं !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU