सीसीटीवी फुटेज की मदद से चोर की तलाश
दीपेश रोहिला
पत्थलगांव। पत्थलगांव क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पालीडीह चौक पर स्थित एक किराना दुकान में रविवार और सोमवार की दरम्यानी रात अज्ञात चोर ने ताला तोड़कर धावा बोल दिया। जहां इस वारदात में करीब 50हजार की नगदी रकम समेत किराने के सामान पर चोर ने हाथ साफ कर दिया है।
मिली जानकारी अनुसार पालीडीह चौक समीप अग्रोहा ट्रेडर्स के संचालक राजेश गोयल प्रतिदिन की भांति रविवार की शाम दुकान का तालाबंद कर अपने घर आ गए थे। वे जब सोमवार की सुबह दुकान खोलने पहुंचे तो दुकान के शटर का ताला टूटा देख हैरान रह गए। उनके द्वारा तत्काल पत्थलगांव पुलिस को उक्त चोरी के वारदात की सूचना दी गई। पुलिस प्रशासन ने संचालक राजेश गोयल के दुकान पहुंचकर स्थल का मुआयना करने के पश्चात मामले की जांच में जुटी हुई है वहीं दुकान में लगे कैमरे की मदद से फुटेज खंगाले जा रहे।
दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में एक नकाबपोश व्यक्ति चोरी करते देखा गया है। पुलिस द्वारा सभी एंगल से जांच की जा रही, जल्द ही चोर पुलिस की गिरफ्त में होगा।
थाना प्रभारी
विनीत पाण्डेय, पत्थलगांव