मारवाड़ी युवा मंच जागृति महिला शाखा ने निर्धन कन्या के विवाह हेतु उपहार भेंट कर किया सहयोग…

सरायपाली :- मारवाड़ी युवा मंच जागृति शाखा सरायपाली ने एक निर्धन लड़की की विवाह के लिए गृहस्थी के साथ ही रोजमर्रा के उपयोग में आने वाली अनेक सामानों को उपहार में भेंट कर आर्थिक रूप से सहयोग कर सामाजिक दायित्वों को निभाने का प्रयास किया गया । महिला शाखा के इस सहयोग को देखकर लड़की के परिजन उत्साहित व प्रसन्नचित दिखाई देते हुवे महिला शाखा का आभार व्यक्त किया ।

मारवाड़ी युवा मंच के सदस्यों ने उपस्थित मोहल्ले वासियों को आश्वस्त किया कि कही भी ऐसे परिवार जीके लड़कियों का विवाह आर्थिक कारणों से नही हो रहा है उसकी जानकारी दिए जाने का अनुरोध किया व कहा गया कि संस्था का उद्देश्य सभी की सहयोग करना है आगे भी यह मंच इसी प्रकार के सामाजिक धार्मिक कार्य करने के लिए उत्सुकता पूर्वक हमेशा तैयार है ।

जागृति महिला शाखा की प्रवक्ता नेहा अग्रवाल ने जानकारी देते हुवे बताया कि शाखा की सभी सदस्यों ने मिलकर समान एकत्रित किया एवं निर्धन कन्या की सहायता की ।
उक्त कार्यक्रम में अध्यक्ष कंचन अग्रवाल कोषाध्यक्ष अंकिता अग्रवाल कंचन अग्रवाल सपना अग्रवाल मीतू अग्रवाल उपस्थित थे ।

Related News

Related News