Marwari Yuva Manch : मारवाड़ी युवा मंच की महिला जागृति शाखा द्वारा साइक्लोथोंन 2024 प्रतिस्पर्धा का आयोजन

Marwari Yuva Manch :

Marwari Yuva Manch : मारवाड़ी युवा मंच की महिला जागृति शाखा द्वारा साइक्लोथोंन 2024 प्रतिस्पर्धा का आयोजन

Marwari Yuva Manch : सक्ती– विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी मारवाड़ी युवा मंच की महिला जागृति शाखा सक्ती ने 25 अगस्त को पर्यावरण को संरक्षित करने तथा ईंधन बचाने के उद्देश्य से राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित हो रही साइक्लोथोंन 2024 प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया !

इस कार्यक्रम में जहां महिला जागृति शाखा के पदाधिकारी- सदस्यों ने उपस्थित होकर कार्यक्रम के प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन किया, तो वहीं इस साइक्लोथान प्रतियोगिता में काफी संख्या में शहर सहित आसपास के क्षेत्र के लोगों ने उपस्थित होकर इसमें सक्रिय भागीदारी की,इस दौरान जहां साइक्लोथोंन प्रतियोगिता जो की युवतियों के लिए आयोजित थी!

State Level Nehru Hockey Competition : राज्य स्तरीय नेहरू हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन, अच्छे प्रदर्शन के लिए रायपुर संभाग की टीम  राजनांदगांव रवाना

Marwari Yuva Manch : उसमें प्रथम विजेता नित्या पांडे पिता शिवदत्त पांडे पूर्व पार्षद,द्वितीय विजेता आकांक्षा पटेल पिता मोहनलाल पटेल ने हासिल किया,वहीं युवकों की आयोजित साइक्लोथान प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार सैयद सुफियान एवं द्वितीय पुरस्कार सैयद फरहान पिता सैयद सिकंदर ने हासिल किया तथा इस अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच महिला जागृति शाखा शक्ति की अध्यक्ष  उषा आनंद अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष  रीना नरेश गेवाडीन,  मीनल अंकित अग्रवाल,  रितु पवन अग्रवाल एवं  रिंकी अग्रवाल सहित काफी संख्या में सदस्य मौजूद थे

Related News