भिलाई के खुर्सीपार क्षेत्र में एक शादीशुदा युवक ने कपड़े सिलाई करने वाली महिला (लेडीज टेलर) को लगातार फोन कर अश्लील बातें करने और शारीरिक संबंध बनाने की मांग करने लगा। जब महिला ने सख्ती से मना किया तो आरोपी ने गाली-गलौज की और अपहरण कर लेने तक की धमकी दे डाली। डरी-सहमी महिला ने पति के साथ थाने पहुंचकर लिखित शिकायत की, जिस पर खुर्सीपार पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पीड़िता ने बताया कि आरोपी युवक डेढ़ साल पहले अपनी पत्नी के कपड़े सिलवाने के बहाने उसके घर आया था और चालाकी से मोबाइल नंबर ले लिया था। शुरू में बातचीत सामान्य थी, लेकिन धीरे-धीरे उसने अश्लील मैसेज और कॉल शुरू कर दिए। महिला के पति ने जब फोन पर डांटकर समझाया तो कुछ दिन के लिए वह शांत हो गया।
लेकिन 28 नवंबर 2025 को दोपहर साढ़े बारह बजे से फिर अलग-अलग नंबरों से फोन आने लगे। इस बार आरोपी ने खुलेआम शारीरिक संबंध बनाने की जिद की, मना करने पर गंदी-गंदी गालियां दीं और चिल्लाते हुए कहा, “तुझे उठवा लूंगा, किडनैप कर लूंगा, देखता हूं कौन बचाता है।”
महिला ने शिकायत में साफ लिखा है, “आरोपी बार-बार अलग-अलग नंबरों से कॉल कर मुझे और मेरे परिवार को जान से मारने व अपहरण करने की धमकी दे रहा है। अगर मेरे या मेरे परिवार के साथ कोई अनहोनी होती है तो इसके लिए वही जिम्मेदार होगा।”
मामला सामने आने के बाद खुर्सीपार पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 79 (अश्लील हरकत/उत्पीड़न), धारा 351(3) (आपराधिक धमकी) तथा सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की संबंधित धाराओं में FIR दर्ज कर ली है। पुलिस आरोपी की तलाश और कॉल डिटेल्स खंगालने में जुटी है।
पीड़िता ने पुलिस से जल्द से जल्द सख्त कार्रवाई की गुहार लगाई है। क्षेत्र में इस घटना से महिलाओं में दहशत का माहौल है।