आरंग। छत्तीसगढ़ के आरंग थाना क्षेत्र के ग्राम पारागांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब नेशनल हाईवे 53 पर बने महानदी पुल से एक विवाहिता द्वारा नदी में छलांग लगाने की आशंका जताई गई। सोमवार सुबह हुई इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंची, और महिला की तलाश जारी है।
स्कूटी और दुपट्टा मिला, महिला की पहचान हुई
आरंग थाना प्रभारी राजेश सिंह ने जानकारी दी कि घटनास्थल पर महिला की स्कूटी खड़ी मिली, और पुल की रेलिंग पर एक दुपट्टा बंधा हुआ था। इन आधारों पर महिला की पहचान स्वाति त्रिवेदी (27 वर्ष) के रूप में की गई है।
महिला के नदी में कूदते किसी चश्मदीद ने नहीं देखा है, लेकिन मौके की स्थिति को देखते हुए छलांग लगाने की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल गोताखोर महानदी में महिला की तलाश कर रहे हैं।
रक्षाबंधन पर मायके आई थी महिला, ढाई माह का है बेटा
जानकारी के अनुसार, स्वाति त्रिवेदी रक्षाबंधन पर्व मनाने के लिए अपने मायके पारागांव आई हुई थीं। उनकी शादी दो वर्ष पूर्व रायपुर निवासी अजय त्रिवेदी से हुई थी। दोनों का एक ढाई माह का बेटा भी है। स्वाति के इस कदम के पीछे की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं है।
पुलिस जांच में जुटी, परिजनों से हो रही पूछताछ
पुलिस ने बताया कि परिजनों से पूछताछ की जा रही है, ताकि महिला के मानसिक हालात और पारिवारिक स्थिति के बारे में जानकारी मिल सके। मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है।