Market President : ग्रामीण आवास योजना के तहत गरीबों को घर देने की सुविधा

Market President :

राजकुमार मल

 

Market President ग़रीबो को घर देने ग्रामीण आवास योजना-सुशील शर्मा

 

Market President भाटापारा-मंडी अध्यक्ष सुशील शर्मा ने कहा की छत्तीसगढ़ विधान सभा में 18 जुलाई से 21 जुलाई तक चलने वाले मानसून सत्र के अनुपूरक बज़ट में भूपेश सरकार ने प्रदेश वसियो को अनेकों सौग़ात दी है,संविदा कर्मचारीयो के वेतन में 27 प्रतिशत की बढ़ोतरी,शासकीय कर्मचारियों को केंद्र के समान 42 प्रतिशत महंगाई भत्ता (डीए)देने समेत अन्य फैसलो से कर्मचारी संगठन खुश है,सचिवो को प्रतिमाह 2500 रुपया से 3000 रुपया की विशेष भत्ता वृद्धि,अतिथि शिक्षक को प्रति माह 2000 रुपया अतिरिक्त मानदेय भूपेश सरकार का स्वागत योग्य सराहनीय निर्णय है !

मंडी अध्यक्ष सुशील शर्मा ने बताया की शासकीय कार्यालयों दैनिक वेतन और मासिक वेतन पर कार्य कर रहे अर्ध कुशल,अकुशल,कुशल और उच्च कुशल दर के कर्मचारियों को4 हज़ार रुपया मासिक श्रम सम्मान राशि की घोषणा से श्रमिको में उत्साह और ख़ुशी देखी जा रही है,इसी तरह छतीसगढिया और छत्तीसगढ़ प्रदेश के सम्मान और स्वाभिमान के लिये अनेक जनकल्याण कारी योजनाओ का संचालन किया जा रहा है !

 

Bhatapara Train Stoppage : सप्ताह में 1 दिन चलने वाली ट्रेनें भी नही रुकती भाटापारा में

 

मीतानीन टेनर,ब्लॉक समन्वयक,हेल्प डेस्क ऑपरेटर, की दैनिक प्रोत्साहन राशि में सौ रुपया की बढ़ोतरी से सभी वर्ग में हर्ष व्याप्त है, मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ सहायता योजना के अन्तर्गत ग़रीबो को मिलने वाली स्वस्थ सुविधा की राशि 20 लाख से बढाकर 25 लाख रुपया कर दिया गया है ये संवेदन शील मुख्यमंत्री की पहचान को प्रमाणित करता है,ग्रामीण आवास न्याय योजना से अब आर्थिक सर्वे कराने के बाद प्रदेश के ग़रीबी रेखा में जीने वाले सभी लोगो को आवास की सुविधा प्राप्त होगी।

सुशील शर्मा ने सभी कांग्रेस जनो से अपील करते हुये कहा की हम सभी का अब दायित्व हो जाता है की अधिक से अधिक लोगो को सरकार की योजना का लाभ दिलाये क्यूँकि भूपेश है तो भरोसा है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU