मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर (MCB): जिला कलेक्टर डी. राहुल वेंकट ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिले के सभी विभागों की एक विस्तृत और महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक ली। इस बैठक के जरिए कलेक्टर ने स्पष्ट संदेश दिया कि शासन की योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचना चाहिए और इसमें किसी भी स्तर पर देरी या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में डीएमएफ फंड, जन शिकायतें, आधार पंजीयन और आगामी गणतंत्र दिवस की तैयारियों जैसे कई अहम मुद्दों पर गहन चर्चा की गई।
डिजिटल होगा डीएमएफ: ऑनलाइन आवेदनों पर ही मिलेगी मंजूरी
कलेक्टर ने डीएमएफ (जिला खनिज संस्थान न्यास) मद से चल रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए इसे जिले के विकास की रीढ़ बताया। उन्होंने प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने के लिए एक बड़ा निर्णय लिया कि अब डीएमएफ से किसी भी कार्य की स्वीकृति के लिए केवल ऑनलाइन आवेदन ही लिए जाएंगे। इससे पूरी प्रक्रिया डिजिटल और ट्रैक करने योग्य बनेगी। उन्होंने स्वीकृत कार्यों को समय-सीमा के भीतर और उच्च गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के सख्त निर्देश दिए।
आधार पंजीयन और मूलभूत सुविधाओं पर विशेष जोर
बैठक में नेटवर्क की समस्या वाले क्षेत्रों में आधार पंजीयन की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य और महिला बाल विकास विभाग को चिन्हांकन करने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी के सभी छात्र-छात्राओं का आधार निर्माण सुनिश्चित किया जाए। साथ ही, चिरमिरी क्षेत्र में पेयजल की गुणवत्ता की जांच के लिए सैंपल भेजने और खोंगापानी व नई लेदरी क्षेत्रों में लंबे समय से लंबित बिजली की समस्या को तत्काल दूर करने के लिए विद्युत विभाग को निर्देशित किया।
दिव्यांग शिविर और सामाजिक सरोकार
सामाजिक सरोकारों को प्राथमिकता देते हुए कलेक्टर ने बताया कि 15 जनवरी को जनकपुर और उसके बाद खड़गवां में विशेष दिव्यांग शिविर लगाए जाएंगे। इन शिविरों में आधार निर्माण हेतु निर्धारित शुल्क लिया जाएगा। साथ ही 16 जनवरी को दिव्यांग मानदेय को लेकर एक विशेष बैठक बुलाई गई है, जिसमें ग्राम पंचायत स्तर तक की सटीक सूची तैयार की जाएगी ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति लाभ से वंचित न रहे।
गणतंत्र दिवस और सरगुजा ओलंपिक की भव्य तैयारी
आगामी 26 जनवरी को आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह की रूपरेखा तय की गई। कलेक्टर ने सभी विभागों को अपनी झांकियों की जानकारी जल्द देने, सांस्कृतिक कार्यक्रमों में गीतों के चयन में सावधानी बरतने और रिहर्सल समय पर शुरू करने को कहा। समारोह के लिए प्रतीकात्मक श्वेत कबूतर और अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं के लिए भी निर्देश जारी किए गए। इसके अलावा जिले में सरगुजा ओलंपिक के सफल आयोजन के लिए सभी विभागों को आपसी समन्वय से काम करने को कहा गया।
बजट प्रस्ताव और अधोसंरचना विकास
बैठक में नए कलेक्ट्रेट कार्यालय, संग्रहालय और घाघरा मंदिर के बजट प्रस्तावों पर भी चर्चा हुई। कलेक्टर ने सभी विभागों को अपने नए कास्ट प्रस्ताव और कंप्यूटर की मांग भेजने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री की घोषणाओं के तहत कृषि, बटेर पालन, मछली पालन और सड़कों के निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई। पीएचई विभाग को निर्देशित किया गया कि ‘हर घर नल जल योजना’ के तहत सरपंच-सचिवों के साथ मिलकर हर घर तक शुद्ध पानी पहुँचाना सुनिश्चित करें।
अंत में, कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि विभागीय पद संरचना, रोस्टर और बजट प्रस्तावों की सटीक जानकारी वरिष्ठ कार्यालयों को समय पर भेजें ताकि जिले के विकास की गति धीमी न पड़े।