लॉस एंजेलिस। अमेरिका के लॉस एंजेलिस शहर में ईरान के पूर्व राजा रजा पहलवी के समर्थन में चल रहे एक प्रदर्शन के दौरान एक ट्रक ने प्रदर्शनकारियों को कुचल दिया। इस ट्रक पर ईरान की राजशाही विरोधी संगठन मुजाहिदीन-ए-खल्क (MEK) का स्टिकर लगा हुआ था तथा उस पर ‘No Shah’ (शाह नहीं चाहिए) लिखा हुआ था।
यह घटना ईरान समर्थक राजशाही तथा सर्वोच्च नेता अयातुल्ला खामेनेई के विरोध में आयोजित मार्च के दौरान हुई। ट्रक ने प्रदर्शनकारी भीड़ में घुसकर कई लोगों को रौंद दिया, जिससे कई प्रदर्शनकारी घायल हो गए।
स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया तथा घायलों को तत्काल चिकित्सा सहायता प्रदान की गई। फिलहाल पुलिस इस घटना की जांच कर रही है तथा ट्रक चालक की तलाश जारी है।
यह घटना ईरान के राजनीतिक मुद्दों से जुड़े प्रदर्शनों में हिंसा तथा तनाव की बढ़ती प्रवृत्ति को दर्शाती है, जो अमेरिका सहित विश्व के विभिन्न शहरों में देखी जा रही है।