नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 124वें संस्करण में देशवासियों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने देश की वैज्ञानिक उपलब्धियों, युवाओं की सफलताओं और अंतरिक्ष क्षेत्र में बढ़ते स्टार्टअप्स पर चर्चा की।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दौरान छत्तीसगढ़ के बिल्हा की मातृशक्तियों का जिक्र किया। यह जो छत्तीसगढ़ के लिए गौरव का क्षण है। पीएम मोदी ने कहा कि “छत्तीसगढ़ के बिल्हा का उदाहरण भी शानदार है। यहां महिलाओं को वेस्ट मैनेजमेंट की ट्रेनिंग दी गई और उन्होंने मिलकर शहर की तस्वीर बदल डाली।”
अंतरिक्ष उपलब्धियों पर गर्व
प्रधानमंत्री ने कहा, “पिछले कुछ समय में खेल, विज्ञान और संस्कृति के क्षेत्र में ऐसी कई उपलब्धियां हुई हैं जिन पर हर भारतीय को गर्व है। शुभांशु शुक्ला की अंतरिक्ष से सफल वापसी ने पूरे देश को खुशी से भर दिया।”
