Mann ki Baat : मन की बात को संबोधित कर रहे हैं PM मोदी, आपातकाल के दौर को किया याद

PM Modi Mann Ki Baat: Prime Minister Narendra Modi is addressing the 90th episode of ‘Mann Ki Baat’ program on Sunday.

PM Modi Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) रविवार को ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 90वें एपिसोड को संबोधित कर रहे हैं. इस दौरान वो देशवासियों से मिले सुझावों का जिक्र कर रहे हैं. पीएम मोदी ने साल 1975 में लगे आपालकाल के दिनों का जिक्र किया.

 

आपातकाल के दौर को किया याद

PM Modi Mann Ki Baat:पीएम मोदी ने कहा, ‘मैं आज आपसे, देश के एक ऐसे जन-आंदोलन की चर्चा करना चाहता हूं, जिसका देश के हर नागरिक के जीवन में बहुत महत्व है. ये बरसों पहले 1975 की बात है. जून का वही समय था जब emergency लगाई गई थी, आपातकाल लागू किया गया था. उसमें, देश के नागरिकों से सारे अधिकार छीन लिए गए थे. उसमें से एक अधिकार, संविधान के Article 21 के तहत सभी भारतीयों को मिला ‘Right to Life and Personal Liberty’ भी था.’

Also read : https://jandhara24.com/news/102975/breaking-news-the-bird-collided-with-the-cms-helicopter-becoming-a-state-of-emergency/

‘आपातकाल के भयावह दौर को नहीं भूलें’

PM Modi Mann Ki Baat:आज, जब देश अपनी आजादी के 75 वर्ष का पर्व मना रहा है, अमृत महोत्सव मना रहा है, तो आपातकाल के उस भयावह दौर को भी हमें कभी भी भूलना नहीं चाहिए. आने वाली पीढ़ियों को भी भूलना नहीं चाहिए . अमृत महोत्सव सैकड़ों वर्षों की गुलामी से मुक्ति की विजय गाथा ही नहीं, बल्कि, आज़ादी के बाद के 75 वर्षों की यात्रा भी समेटे हुए है. इतिहास के हर अहम पड़ाव से सीखते हुए ही, हम, आगे बढ़ते हैं.’

Also read : https://jandhara24.com/news/102942/video-cobra-was-sitting-in-the-house-with-a-horoscope-the-son-of-congress-mla-did-the-rescue/

स्पेस सेक्टर और स्टार्टअप पर की बात

PM Modi Mann Ki Baat:स्पेस सेक्टर और स्टार्टअप पर बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘आज हमारा भारत जब इतने सारे क्षेत्रों में सफलता का आकाश छू रहा है, तो आकाश, या अन्तरिक्ष, इससे अछूता कैसे रह सकता है! बीते कुछ समय में हमारे देश में Space Sector से जुड़े कई बड़े काम हुए हैं. देश की इन्हीं उपलब्धियों में से एक है In-Space नाम की Agency का निर्माण. एक ऐसी Agency, जो Space Sector में, भारत के Private Sector के लिए नए अवसरों को Promote कर रही है. इस शुरुआत ने हमारे देश के युवाओं को विशेष रूप से आकर्षित किया है.’

स्पेस सेक्टर में 100 से ज्यादा स्टार्टअप

PM Modi Mann Ki Baat:उन्होंने कहा कि आज से कुछ साल पहले तक हमारे देश में, Space Sector में, Start-Ups के बारे में, कोई सोचता तक नहीं था. आज इनकी संख्या सौ से भी ज्यादा है. ये सभी Start-Ups ऐसे-ऐसे idea पर काम कर रहे हैं, जिनके बारे में पहले या तो सोचा ही नहीं जाता था, या फिर Private Sector के लिए असंभव माना जाता था. स्टार्टअप्स पर बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘चेन्नई और हैदराबाद के दो Start-Ups हैं – अग्निकुल और स्काईरूट. ये Start-Ups ऐसे Launch Vehicle विकसित कर रही हैं जो अन्तरिक्ष में छोटे payloads लेकर जायेंगे. इससे Space Launching की कीमत बहुत कम होने का अनुमान है.’

नीरज चौपड़ा का किया जिक्र

PM Modi Mann Ki Baat:ओलंपिक विजेता नीरज चौपड़ा के बारे में बताते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘बीते दिनों, हमारे ओलंपिक गोल्ड मेडल विजेता नीरज चोपड़ा फिर से सुर्खियों में छाए रहे. ओलंपिक के बाद भी, वो, एक के बाद एक, सफलता के नए-नए कीर्तिमान स्थापित कर रहें हैं. Finland में नीरज ने Paavo Nurmi Games में सिल्वर जीता. इसके साथ ही उन्होंने अपने ही Javelin Throw के Record को भी तोड़ दिया. Kuortane Games में नीरज ने एक बार फिर गोल्ड जीतकर देश का गौरव बढ़ाया. ये गोल्ड उन्होंने ऐसे हालातों में जीता जब वहां का मौसम भी बहुत खराब था.’

मिताली राज के संन्यास का किया जिक्र

PM Modi Mann Ki Baat:कई खिलाड़ियों के बारे में बताते हुए पीएम मोदी ने शंतरज ओलंपियाड का भी जिक्र किया. उन्होंने बताया कि भारत में एक ऐसे खेल का अन्तर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट होने जा रहा है, जिस खेल का जन्म सदियों पहले हमारे ही देश में हुआ था. ये आयोजन है 28 जुलाई से शुरू हो रहे शतरंज ओलंपियाड का है. इस बार, शतरंज ओलंपियाड में 180 से भी ज्यादा देश हिस्सा ले रहे हैं.’ भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा, ‘मिताली देश की सर्वाधिक प्रतिभाशाली क्रिकेटरों में से एक हैं. उन्होंने इसी महीने क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है, जिसने कई खेल प्रेमियों को भावुक कर दिया है. मैं, मिताली को उनके भविष्य के लिए ढ़ेर सारी शुभकामनाएं देता हूं.’

जगन्नाथ यात्रा को लेकर कही ये बात

PM Modi Mann Ki Baat:पीएम मोदी ने जगन्नाथ यात्रा का जिक्र करते हुए कहा कि 1 जुलाई से भगवान जगन्नाथ की प्रसिद्ध यात्रा शुरू होने जा रही है. ओडिशा में, पुरी की यात्रा से तो हर देशवासी परिचित है, लोगों का प्रयास रहता है कि इस अवसर पर पुरी जाने का सौभाग्य मिले. दूसरे राज्यों में भी जगन्नाथ यात्रा खूब धूमधाम से निकाली जाती हैं.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU