Manendragarh Development Block : शिक्षा के क्षेत्र मे संकुल बड़का बहरा की नई पहल

Manendragarh Development Block : शिक्षा के क्षेत्र मे संकुल बड़का बहरा की नई पहल

Manendragarh Development Block : शिक्षा के क्षेत्र मे संकुल बड़का बहरा की नई पहल

 

Manendragarh Development Block : मनेन्द्रगढ़.एमसीबी जिले के मनेन्द्रगढ़ विकासखण्ड में दूरस्थ वनांचल क्षेत्र में संचालित संकुल केन्द्र बड़‌का बहरा ने संकुल समन्वयक श्रीवास्तव की अगुवाई में शिक्षा के क्षेत्र में एक नई पहल की। इसी कड़ी में संकुल बड़‌का बहरा के समस्त सात प्राथमिक और तीन माध्यमिक शाला के बीच संकुल स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन

Manendragarh Development Block : शिक्षा के क्षेत्र मे संकुल बड़का बहरा की नई पहल
Manendragarh Development Block : शिक्षा के क्षेत्र मे संकुल बड़का बहरा की नई पहल

CG BIG BREAKING NEWS : भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ ने कलेक्टरों को जारी किये महत्वपूर्ण निर्देश

Manendragarh Development Block : किया.जिसमें प्रत्येक शाला से शाला स्तर पर चयनित दो-दो प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। संकुल के वरिष्ठ शिक्षक श्री सूरजलाल सिंह प्रधानपाठक मा.शाला बड़‌का बहरा ने माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष धूपदीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम लिखित, मौखिक वस्तुनिष्ठ और पासिंग राउण्ड के रूप में तीन चरणों में था

https://jandharaasian.com/first-phase-voting/

। माध्यमिक स्तर पर मा.शाळा बडका बहरा और प्राथमिक स्तर पर प्रा०शाला बड़का बहरा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया.प्रा.शाला केरा बहरा, प्रा.शा० रोकडा ने क्रमश: द्वितीय और तृतीय स्थान हासिल किया। शील्ड और अन्य पुरस्कार देकर प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाया गया। कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने वाले श्री भूपेन्द्र सिंह (प्रपा) प्रधान

पाठक केराबहरा, साधराम साहू स.शि० प्रा.शाला बड़‌का बहरा,रमेश विश्वकर्मा प्रा.शा. सुईबहरा, अंजूलता कौशिक (प्र.पा.) प्रा.शाला रोकड़ा और  विवेक एक्का मा.शा. रोकड़ा को संकुल प्राचार्य  मनबोध यादव ने उनके कार्य की प्रसंशा की। उन्होंने कहा इस प्रकार के आयोजनों से बच्चों में सर्वांगीण विकास होता है। संकुल समन्वयक संजय

कुमार श्रीवास्तव व गजमोहर सिंह ने एसएमसी सदस्यों, ग्रामीणजनों और उपस्थित शिक्षक,शिक्षिकाओं का आभार व्यक्त किया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU