(Manas song competition) मानस गान प्रतियोगिता से युवा पीढ़ी को अपने धर्म व संस्कृति से जुड़ने का मिलता है  अवसर :- योगेश तिवारी

(Manas song competition)

(Manas song competition) ग्राम फरी, अमोरा व बीजाभाट में आयोजित मानस गान प्रतियोगिता में शामिल हुए किसान नेता

 

(Manas song competition) बेमेतरा !  विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बीजाभाट में सोमवार को तीन दिवसीय मानस गान प्रतियोगिता का समापन हुआ । इस दौरान किसान नेता योगेश तिवारी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए ।

इस अवसर पर किसान नेता योगेश तिवारी ने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि लगातार 36 वर्षों से ग्राम बीजाभाट में मानस गान प्रतियोगिता का सफल आयोजन हो रहा है । इस आयोजन में शामिल होना मेरे लिए सौभाग्य की बात है । मानस गान प्रतियोगिता में ग्रामीण क्षेत्रों से आई मंडलिया प्रभु श्रीराम व रामायण के पात्रों का अपने मंचन के माध्यम से बखान करते हैं ।

(Manas song competition) जिससे आज की युवा पीढ़ी को अपने धर्म व संस्कृति से जुड़ने का अवसर मिलता है ।  इस तरह के आयोजन जरूरी है, ताकि पाश्चात्य संस्कृति की ओर आकर्षित हो रहे युवा पीढ़ी अपनी धर्म और संस्कृति को जाने । इसके अलावा ग्राम फरी, अमोरा में आयोजित नवधा रामयण में किसान नेता शामिल होकर प्रभु श्री राम की पूजा अर्चना कर क्षेत्रवासियों की समृद्धि व खुशहाली की कामना किया ।

(Manas song competition) इस दौरान ग्राम बीजाभाठ से विभाष मिश्रा, देवांशु शर्मा,बाबूलाल देवांगन,तेजराम साहू,परगनिहा साहू,अशोक साहू,पुनाराम साहू,खिलेश सिन्हा, पवन साहू,घोसुल चक्रधारी, राकेश देवांगन,लोकेश सिन्हा, लालचन्द सिन्हा, शोभाराम सिन्हा, शत्रुहन यदु,संतोष साहू ,नंदकुमार साहू, तीरथ साहू, संतोष, रामकुमार सिन्हा, अशोक, होरीलाल देवांगन, कामदेव, मनीष साहू, तारकेश्वर, नीरज साहू, लक्ष्मण, भीमराव समेत ग्रामीण उपस्थित थे । ग्राम अमोरा में अध्यक्ष खेम सिंह वर्मा, केदार वर्मा, नोहर निषाद, लोक सिंह वर्मा, मनहरण वर्मा, नरेंद्र वर्मा, नेतराम वर्मा, दाऊ वीरेंद्र वर्मा, मनु वर्मा, रमेश निषाद, सनत वर्मा, विजय निषाद, कोमल वर्मा, भगवती निषाद आदि उपस्थित थे ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU