बिलासपुर के सीपत NTPC में काम के दौरान एक ठेका कर्मचारी की अचानक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, कर्मचारी अमृत लाल साहू (ग्राम कुली निवासी) काम के दौरान चक्कर खाकर गिर गए। उन्हें तत्काल NTPC अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

घटना में मृतक के साथ तीन अन्य कर्मचारी भी थे। सहकर्मियों के बयान के अनुसार, अचानक साहू का शरीर कांपने लगा और वे जमीन पर गिर गए। अस्पताल में CPR देने के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका।
NTPC के जनसंपर्क अधिकारी प्रवीण रंजन भारती ने बताया कि मौत का कारण कार्डियक अरेस्ट होने का संदेह है। प्रबंधन मृतक के आश्रितों को नियमानुसार मुआवजा देगा।
सीपत पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है।