Mamta government: हाईकोर्ट से ममता सरकार को झटका.. हिंदू संगठन को मिली रामनवमी में शोभायात्रा निकालने की अनुमति

Mamta government

कोलकाता हाईकोर्ट ने शुक्रवार को हिंदू संगठन ‘अंजनी पुत्र सेना’ को हावड़ा में रामनवमी के अवसर पर रैली निकालने की अनुमति दे दी. जिसे पश्चिम बंगाल सरकार के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है. कोर्ट ने राज्य सरकार की आपत्तियों को खारिज करते हुए 6 अप्रैल को होने वाली इस रैली को हरी झंडी दे दी.

यह भी पढ़ें: Manoj Kumar: ‘भारत की बात’ बताने वाले मनोज कुमार हुए हमेशा के लिए शांत.. पीएम मोदी ने दी

 

सरकार की आपत्ति.. कोर्ट ने किया खारिज..

पश्चिम बंगाल सरकार ने इस रैली के आयोजन पर आपत्ति जताते हुए दावा किया था कि यह पिछले अदालती आदेशों का उल्लंघन करता है और कानून-व्यवस्था के लिए खतरा पैदा कर सकता है. हालांकि, हाईकोर्ट ने सरकार के तर्कों को स्वीकार नहीं किया और रैली आयोजित करने की अनुमति प्रदान कर दी.

अंजनी पुत्र सेना की ओर से पेश वकीलों ने कहा कि रामनवमी एक धार्मिक उत्सव है और इसे शांतिपूर्वक मनाने का अधिकार संवैधानिक है. उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार धार्मिक आयोजनों में भेदभाव कर रही है, जिसे कोर्ट ने गंभीरता से लिया.

यह भी पढ़ें:

इस फैसले के बाद राज्य सरकार और विपक्षी दलों के बीच तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आईं. भाजपा ने इसे “धार्मिक स्वतंत्रता की जीत” बताया, जबकि तृणमूल कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि वे कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सतर्क रहेंगे.