कोरबा। शहर के मध्य स्थित व्यावसायिक परिसर एसएस प्लाजा में सोमवार सुबह करीब 6 बजे भीषण आग लग गई। आग लगते ही पूरे प्लाजा में घना धुआं फैल गया और कई दुकानें इसकी चपेट में आ गईं। यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की बताई जा रही है।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, पद्मिनी ज्वैलर्स और बालाजी स्टील सहित अन्य दुकानों को सबसे अधिक नुकसान होने की आशंका है। आग की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंच गईं। आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की करीब 10 गाड़ियां मौके पर भेजी गईं, जिनमें से पांच दमकल वाहन लगातार आग बुझाने में जुटे हुए हैं।
आग की तीव्रता अधिक होने के कारण राहत और बचाव कार्यों में दिक्कतें आ रही हैं। दमकलकर्मी आग को आसपास की दुकानों तक फैलने से रोकने के लिए पानी की लगातार बौछार कर घेराबंदी के जरिए आग को नियंत्रित करने का प्रयास कर रहे हैं।
घटना की गंभीरता को देखते हुए नगर निगम की महापौर संजू देवी राजपूत और संबंधित अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है और स्थिति पर नियंत्रण के प्रयास जारी हैं।