नई दिल्ली। गुजरात के वलसाड़ जिले के पारडी तालुका स्थित उमरसाडी गांव में स्थित बीएन इंडस्ट्री में आज सुबह अचानक भीषण आग लग गई। आग लगने से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। घटना के बाद मजदूरों को तुरंत सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई।
आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही समय में पूरी फैक्ट्री को आग की लपटों ने घेर लिया। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने का अभियान शुरू किया। करीब छह घंटे की लगातार कोशिशों के बाद आग पर नियंत्रण पाया जा सका।
धुएं का गुबार दूर तक दिखा
घटना के दौरान उठता घना धुआं दूर-दूर तक दिखाई दे रहा था, जिससे आसपास के क्षेत्रों में भय का माहौल बन गया। फायर ब्रिगेड की टीमों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग को पूरी तरह नियंत्रित किया, जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली।
लाखों का सामान जलकर राख
फायर ब्रिगेड की चार टीमों ने संयुक्त रूप से आग पर काबू पाया। हालांकि आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। वलसाड एफएसएल टीम कारणों की जांच करेगी। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार, घटना में कंपनी का लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया है।