बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई: एक ही दिन में जब्त हुए 2052 कट्टा अवैध धान, जिलेभर में कोचियों-बिचौलियों में हड़कंप

बलौदाबाजार। जिले में अवैध धान भंडारण और परिवहन पर लगाम कसने के लिए प्रशासन ने अपनी कार्रवाई तेज कर दी है। राजस्व विभाग, खाद्य विभाग और मंडी की संयुक्त टीम ने शुक्रवार को जिले की विभिन्न तहसीलों में एक साथ दबिश देकर एक ही दिन में 2052 कट्टा अवैध धान जब्त किया। अब तक की यह सबसे बड़ी दैनिक कार्रवाई मानी जा रही है, जिसके बाद कोचियों और बिचौलियों में अफरा-तफरी मच गई है।

भाटापारा, सोनाखान, पलारी और बलौदाबाजार में ताबड़तोड़ छापेमारी

प्राप्त जानकारी के अनुसार—

  • भाटापारा तहसील में अमित चावल उद्योग से गगनदीप पोहा मिल ले जाए जा रहे 800 कट्टा अवैध धान पकड़ा गया।
  • सोनाखान तहसील के ग्राम बया में विकास ट्रेडर्स पर दबिश दी गई, जहां से 850 कट्टा पुराना अवैध धान जब्त हुआ।
  • पलारी तहसील के ग्राम ओड़ान स्थित दिनेश चंद्राकर के गोदाम से 305 कट्टा धान जब्त किया गया।
  • कबीर ट्रेडर्स, भवानीपुर से 46 कट्टा,
  • और मुलशंकर ट्रेडर्स, पनगांव (बलौदाबाजार) से 51 कट्टा अवैध धान बरामद किया गया।

इन सभी मामलों में प्रकरण दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।


70 प्रकरणों में अब तक 2664.54 क्विंटल धान की जब्ती

1 नवंबर से 5 दिसंबर तक जिले में कुल 70 प्रकरणों में 2664.54 क्विंटल अवैध धान जब्त किया जा चुका है। लगातार हो रही कार्रवाई से अवैध व्यापार में शामिल बिचौलियों की नींद उड़ी हुई है।


कोचियों-बिचौलियों में खलबली, चेकपोस्ट पर सख्ती बढ़ी

प्रशासन ने सभी चेकपोस्ट पर वाहनों की कड़ी जांच शुरू कर दी है। धान खरीदी की अवधि तक यह सख्त कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।
अधिकारियों का कहना है कि मंडी और खरीदी केंद्रों से बाहर अवैध तरीके से धान का भंडारण व ट्रांसपोर्टेशन किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *