एनआईए की बड़ी कार्रवाई: सुकमा और दंतेवाड़ा में 12 ठिकानों पर छापे, अरनपुर IED ब्लास्ट से जुड़ी जांच तेज

जगदलपुर। राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने बस्तर क्षेत्र में माओवादी गतिविधियों पर शिकंजा कसते हुए सुकमा और दंतेवाड़ा जिले के 12 ठिकानों पर शुक्रवार को एक साथ छापेमारी की। यह कार्रवाई 26 अप्रैल 2023 को अरनपुर क्षेत्र में हुए भीषण आईईडी विस्फोट की जांच के सिलसिले में की गई, जिसमें जिला बल के 10 जवान और एक ड्राइवर शहीद हुए थे। छापेमार कार्रवाई सुबह से देर शाम तक जारी रही।

एनआईए के अनुसार जिन परिसरों की तलाशी ली गई, वे संदिग्धों और आरोपियों से जुड़े हैं जिनके माओवादी संगठन सीपीआई (माओवादी) के सशस्त्र कैडरों से संबंध होने की आशंका है। अरनपुर ब्लास्ट को दंतेवाड़ा के अरनपुर थाना क्षेत्र के पेद्का गांव के पास दरभा डिवीजन कमेटी के नक्सलियों ने अंजाम दिया था।

तलाशी के दौरान नकदी, हस्तलिखित पत्र, लेवी वसूली की रसीद पुस्तिकाएं और डिजिटल उपकरण सहित कई आपत्तिजनक सामग्री जब्त की गई। एनआईए इन सामग्रियों के आधार पर आगे की जांच जारी रखे हुए है।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *