रायपुर। राजधानी के वीआईपी रोड स्थित रजवाड़ा रिसॉर्ट में शुक्रवार रात बड़ा हादसा हो गया। रिसॉर्ट के रेस्तरां में लगी भारी फॉल सीलिंग अचानक वहां खाना खा रहे लोगों पर गिर गई। हादसे में कई लोगों को गंभीर चोटें आईं, जिससे मौके पर अफरा-तफरी और चीख-पुकार मच गई। घायलों को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। यह घटना माना थाना क्षेत्र की है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के समय रेस्तरां में 25 से अधिक लोग मौजूद थे। जिस हॉल में रेस्तरां संचालित हो रहा था, वह निर्माणाधीन बताया जा रहा है। सजावटी डिजाइन और भारी लाइटिंग के कारण फॉल सीलिंग का वजन अधिक था, जिसके चलते यह अचानक ढह गई। सूचना मिलते ही प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू कर दी गई है।