मैनपाट (हिंगोरा सिंह): छत्तीसगढ़ के पर्यटन स्थल मैनपाट के नर्मदापुर में विकास की नई इबारत लिखी गई है। शुक्रवार को प्रदेश के कृषि मंत्री रामविचार नेताम और सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो ने संयुक्त रूप से उद्यानिकी महाविद्यालय (Horticulture College) एवं बालक-बालिका छात्रावास निर्माण के लिए भूमिपूजन किया।
15 करोड़ की लागत से बनेगा कॉलेज और छात्रावास
सीतापुर विधानसभा क्षेत्र के मैनपाट मंडल में आयोजित इस गरिमामय कार्यक्रम में विधायक रामकुमार टोप्पो ने बताया कि मैनपाट में 15 करोड़ रुपये की लागत से उद्यानिकी महाविद्यालय और छात्रावास का निर्माण किया जाना है। इस परियोजना से क्षेत्र के युवाओं को कृषि और उद्यानिकी के क्षेत्र में उच्च शिक्षा के बेहतर अवसर मिलेंगे।

सीतापुर में सब्जी मंडी की घोषणा
कार्यक्रम के दौरान विधायक की मांग पर कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने सीतापुर में सब्जी मंडी बनाने की महत्वपूर्ण घोषणा की। इस मंडी के बनने से क्षेत्र के किसानों को अपनी फसल और सब्जियां बेचने के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा और उन्हें अपनी उपज का सही दाम मिल सकेगा।
स्वरोजगार और पशुपालन को बढ़ावा देने पर जोर
मंच से संबोधित करते हुए कृषि मंत्री ने क्षेत्र के विकास के लिए कई नई योजनाओं का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार क्षेत्र में दूध उत्पादन, मछली पालन, बकरी पालन और पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए ठोस योजनाएं बना रही है, ताकि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिल सके।
कार्यक्रम में मौजूद रहे जनप्रतिनिधि
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष निरूपा सिंह, भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी, कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में क्षेत्र के आम जन उपस्थित रहे। भूमिपूजन के बाद क्षेत्र के लोगों में इस नई सौगात को लेकर भारी उत्साह देखा गया।