26 दिसंबर से महंगे होंगे मेल-एक्सप्रेस ट्रेन के टिकट, रेलवे ने बढ़ाया किराया


अगर आप रेल से सफर करते हैं तो यह खबर आपके लिए अहम है। भारतीय रेलवे ने मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के टिकट किराये में बढ़ोतरी का ऐलान किया है। नया किराया ढांचा 26 दिसंबर 2025 से लागू होगा। इस फैसले से लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों को अब पहले की तुलना में अधिक खर्च करना पड़ेगा।

रेलवे द्वारा जारी जानकारी के अनुसार, ऑर्डिनरी क्लास में 215 किलोमीटर से कम की यात्रा पर किराये में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। हालांकि, 215 किलोमीटर से अधिक की यात्रा पर ऑर्डिनरी क्लास में 1 पैसा प्रति किलोमीटर, जबकि मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों की नॉन-एसी एवं एसी श्रेणी में 2 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी लागू होगी।

किराया बढ़ने से रेलवे को 600 करोड़ रुपये की उम्मीद
रेलवे के मुताबिक, किराये में इस संशोधन से उसे करीब 600 करोड़ रुपये से अधिक की अतिरिक्त आय होने की संभावना है। उदाहरण के तौर पर, यदि कोई यात्री नॉन-एसी ट्रेन से 500 किलोमीटर की यात्रा करता है तो उसे मौजूदा किराये की तुलना में करीब 10 रुपये अधिक चुकाने होंगे।

दिल्ली–पटना और दिल्ली–मुंबई का उदाहरण
दिल्ली से पटना की दूरी लगभग 1000 किलोमीटर है। वर्तमान में राजधानी एक्सप्रेस में थर्ड एसी का किराया 2395 रुपये है। 26 दिसंबर से लागू होने वाली बढ़ोतरी के बाद प्रति किलोमीटर 2 पैसे के हिसाब से किराये में 20 रुपये का इजाफा होगा और नया किराया 2415 रुपये हो जाएगा।

इसी तरह दिल्ली से मुंबई के बीच लगभग 1386 किलोमीटर की दूरी है। फिलहाल सीएसएमटी राजधानी एक्सप्रेस में 3एसी का किराया 3180 रुपये है। बढ़ोतरी के बाद इसमें करीब 27 रुपये का इजाफा होगा और नया किराया 3207 रुपये हो जाएगा।

इस साल दूसरी बार बढ़े किराये
गौरतलब है कि यह इस साल ट्रेन किराये में दूसरी बढ़ोतरी है। इससे पहले 1 जुलाई 2025 को भी रेलवे ने किराये में संशोधन किया था। उस समय मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के किराये में 1 पैसा प्रति किलोमीटर और एसी श्रेणी में 2 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी की गई थी।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *