Mahasamund Superintendent of Police : बसना थाना परिसर में गणेश उत्सव समितियों की बैठक , एनजीटी द्वारा जारी निर्देशों का पालन करने लिया संकल्प
Mahasamund Superintendent of Police : बसना ! महासमुंद पुलिस अधीक्षक आशुतोष सिंह के निर्देश पर आज बसना थाना परिसर में गणेश उत्सव समितियों की बैठक आयोजित की गई। जिसमें सभी समितियों के पदाधिकारी मौजूद रहे, जिन्हें बसना थाना प्रभारी राजेन्द्र सिंह राजपूत ने सभी को एनजीटी के निर्देशों को पालन करने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी से शांतिभंग नहीं करने की भी अपील की। बैठक के दौरान गणेश उत्सव समितियों के पदाधिकारियों से यातायात बाधित न हो इसके लिए सडक किनारे पंडाल नहीं लगाने की बात कही।
गणेश उत्सव के आयोजन को लेकर आयोजित एक महत्वपूर्ण बैठक में, स्थानीय प्रशासन और गणेश उत्सव समितियों के प्रतिनिधियों ने एनजीटी द्वारा जारी निर्देशों का पालन करने का संकल्प लिया। बैठक में एनजीटी के दिशा-निर्देशों के अनुसार, प्रतिमाओं की विसर्जन प्रक्रिया और पॉलिथीन के उपयोग को लेकर विशेष निर्देश दिए गए। साथ ही सभी पंडालो पर सुरक्षा के लिहाज से पंडालों पर सीसीटीवी कैमरे के साथ वांलटियर रखने की बात कही।
इसके अलावा समिति के सदस्यों को बताया गया कि गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन केवल निर्धारित स्थानों पर किया जाए और पर्यावरणीय सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए केवल बायोडिग्रेडेबल सामग्रियों का उपयोग किया जाए। पॉलिथीन थैलियों का उपयोग पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा और किसी भी प्रकार की गंदगी या प्रदूषण की स्थिति में सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Mahasamund Police : खेत में लगे सोलर पम्प की चोरी करने वाले 02 आरोपी चढ़े महासमुंद पुलिस के हत्थे
Mahasamund Superintendent of Police : बैठक में यह भी तय किया गया कि उत्सव के दौरान स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा और किसी भी उल्लंघन के मामले में संबंधित समितियों को जिम्मेदार ठहराया जाएगा। प्रशासन ने सभी समितियों को समय पर आवश्यक रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया और सभी से सहयोग की अपील की। बैठक में बसना थाना प्रभारी राजेन्द्र सिंह राजपुत सहित सभी थाना स्टाफ और पंडाल पदाधिकारी मौजूद थे।