Mahasamund Police : आरोपी के कब्जे से 03 नग लोहे का जेंक कीमती 9000 रूपये जप्त
सायबर सेल एवं थाना महासमुन्द क संयुक्त कार्यवाही
Mahasamund Police : महासमुंद ! घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि थाना इरफान खान पिता अब्दुल रहमान खान निवासी लभराकला, महासमुंद ने थाना महासमुन्द आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि मेरे दोस्त चंद्रकांत चंद्राकर का 03 ट्रक है जो मेरे होटल के पास पेट्रोल पंप है उसके पार्किंग में तीनों ट्रक खडी रहती है जिसका देखरेख मेरे द्वारा किया जाता है कि 02 ट्रक में रखे जेक 03 नग कीमती 9000 रूपये को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना महासमुन्द में अपराध/धारा 303(2) बीएनएस का कायम कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान पुलिस की टीम को मुखबिर से सूचना कि एक दो दिनों से भारत पेट्रोंल पंप के पास संदेहजनक स्थिति में एक व्यक्ति घूम फिर रहा है। पुलिस टीम के द्वारा मुखबिर के निशानदेही मौका पर जाकर घेराबंदी कर 01 व्यक्ति को पकडा, जिससे नाम पता पूछने पर अपना नाम टेकराम बिपरे पिता स्व. तुकाराम बिपरे उम्र 36 वर्ष सा. ग्राम खुटेरी थाना खल्लारी, महासमुन्द का निवासी होना बताया। पुलिस टीम के द्वारा पूछताछ करने पर 03 नग जेक को चोरी करना बताया।
Mahasamund Police : आरोपी के कब्जे से 03 नग लोहे का जेक कीमती 9000 जप्त कर थाना महासमुन्द में अपराध धारा 303(2) बीएनएस के तहत् कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया।
यह सम्पूर्ण कार्यवाही महासमुन्द पुलिस की टीम के द्वारा की गई।