बसना। संकुल केंद्र बरपानी के शिक्षकों के द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक के प्राचार्य रघुनंदन पटेल के मुख्य अतिथि के प्रावधान में शासकीय प्राथमिक शाला सोनपुर में संकुल स्तरीय नवोदय कोचिंग सेंटर का सरस्वती पूजा अर्चना व सभी बच्चों का गुलाल से स्वागत करके शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में संकुल प्राचार्य पटेल सर ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि संकुल बरपानी में शिक्षा के क्षेत्र में एक नई युग की शुरुआत की बात कही।बरपानी संकुल समन्वयक परशोत्तम वर्मा ने इस कदम को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि इससे बच्चों का बेहतर भविष्य बनेगा ।ज्ञात हो कि इस कोचिंग सेंटर से बरपानी संकुल के प्राथमिक विद्यालय से 34 बच्चे लाभान्वित होंगे ,जिन्हें संकुल केंद्र के अनुभवी शिक्षकों का सतत सहयोग व मार्गदर्शन प्राप्त होगा। कार्यक्रम का संचालन परुषोत्तम वर्मा के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में शासकीय प्राथमिक शाला सोनपुर के प्रधान पाठक श्री मिथिलेश साहू ,पूर्व माध्यमिक शाला सोनपुर के प्रधान पाठक श्री कमल नयन साहू ,नदिया पारा सोनपुर के प्रधान पाठक बसंत ध्रुव, बांसुलडीह सोनपुर के प्रधान पाठक नेताम सर , डीपा पारा सोनपुर के प्रधान पाठक ठाकुर सर,विजय शंकर पटेल,अशोक पटेल, मनी राम मैत्री व पालक वर्ग उपलब्ध रहे।
Mahasamund News- बरपानी में संकुल स्तरीय नवोदय कोचिंग सेंटर का हुआ शुभारंभ
17
Oct