Mahasamund latest news : रेलवे पुलिस के हत्थे चढ़े वंदेभारत के पत्थरबाज…..आइये पढ़े पूरी खबर

Mahasamund latest news :

Mahasamund latest news : वंदे भारत में पत्थरबाजों का चेहरा आया सामने, अब पहुंचेंगे सीधे जेल

Mahasamund latest news : महासमुंद। छत्तीसगढ़ प्रदेश की दूसरी वंदे भारत ट्रेन 16 सितंबर से दुर्ग से विशाखापट्टनम के लिए चलाई जायेगी। जिसको प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वर्चुअली 16 सितंबर को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। वंदे भारत ट्रेन को 13 सितंबर को ट्रायल के लिए चलाया गया, जो महासमुंद , बागबाहरा होते हुए विशाखापट्टनम गयी और वापस आते समय शुक्रवार की रात 9 बजे बागबाहरा स्टेशन से गुजर रही थी तभी कुछ असमाजिक तत्वों ने वंदे भारत ट्रेन पर पथराव कर दिया, जिससे ट्रेन के कोच C2-10 , C4-1, C9-78 के शीशों में दरारे आ गयी । सूचना पर आर पी एफ पुलिस ने पांच पत्थरबाज आरोपी शिव कुमार बघेल , देवेन्द्र चंद्राकर , जीतू तांडी , लेखराज सोनवानी एवं अर्जुन यादव को रेलवे एक्ट 1989 की धारा 153 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है । जिसे आज रायपुर रेलवे कोर्ट में पेश करेगी। निरीक्षक का कहना है कि ये सभी असामाजिक तत्व लोग है और आगे जांच की जा रही है ।

Bhatapara Latest News : तेजी से घट रहा है परंपरागत झाड़ू- बुहारी का बाजार संकट में……

Related News

Mahasamund latest news : बागबाहरा के समीप वंदे भारत में पत्थर बाजी करने वाले 5 आरोपी रेलवे पुलिस की गिरफ्त में है। पत्थर बाजी से वंदे भारत के कोच C 2-10, C4-1, C9-78 के शीशे का नुकसान पहुंचा। सूचना पर रेलवे पुलिस ने बागबाहरा निवासी शिव कुमार बघेल, जीतु तांडी, लेखराज सोनवानी, अर्जुन यादव एवं देवेंद्र चंद्राकर रेलवे एक्ट 1989 के तहत गिरफ्तार किया गया है। जिसे आज रायपुर कोर्ट ले जाया जाएगा।

 

बागबाहरा के पास वंदे भारत में पथराव, 16 सितंबर को PM दिखाएंगे हरी झंडी

Related News