Mahasamund latest news : जुनवानी खुर्द में हुआ दिव्यांग प्रमाणीकरण शिविर का आयोजन

Mahasamund latest news :

Mahasamund latest news :  शिविर में 350 लोगों ने लिया भाग, 114 नए पंजीयन, 38 प्रमाणीकरण

Mahasamund latest news :  महासमुंद !  महासमुंद जिले में दिव्यांगजनों के प्रमाणीकरण के लिए 12 अगस्त से 9 सितम्बर 2024 तक विभिन्न विकासखण्डों में शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।

इसी क्रम में 22 अगस्त को विकासखण्ड बागबाहरा के ग्राम पंचायत जुनवानी खुर्द में दिव्यांग व्यक्तियों के प्रमाणीकरण, नवीनीकरण, सहायक उपकरण चिन्हांकन, मूल्यांकन एवं यूडीआईडी कार्ड निर्माण हेतु शिविर का आयोजन किया गया।

इस शिविर में कुल 350 व्यक्ति सम्मिलित हुए, जिनमें से 114 दिव्यांग व्यक्तियों का पंजीयन, 38 दिव्यांगों का प्रमाणीकरण, 14 दिव्यांग प्रमाण पत्र का नवीनीकरण, विभिन्न उपकरण के लिए 07 दिव्यांगों का चिन्हांकन, यूडीआईडी के लिए 49 फॉर्म संकलन किया गया।

Related News

शिविर जिला प्रशासन के निर्देश पर एवंसंगीता सिंह, उप संचालक समाज कल्याण तथा जनपद सीईओ  फकीर चरण पटेल के मार्गदर्शन में जिला चिकित्सालय के मेडिकल बोर्ड के समन्वय, जनपद पंचायत के समाज शिक्षा संगठक  मानसिंग बरिहा एवं जनपद पंचायत के अधिकारी व कर्मचारी के साथ समाज कल्याण विभाग की अधिकारी व कर्मचारी की उपस्थिति में हुआ।

National Space Day : प्राथमिक शाला बिछिया (पो) में मनाया गया राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस

Mahasamund latest news : यह शिविर दिव्यांगजनों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे उन्हें अपने अधिकारों के बारे में जानकारी मिलेगी और वे अपने जीवन को बेहतर बना सकेंगे।

 

आगामी शिविर पिथौरा विकासखण्ड में 29 अगस्त को ग्राम पंचायत परसवानी में आयोजित किया जायेगा।

Related News