Mahasamund Crime News : 2 लाख रुपये लेकर गुंडरदेही भाग गया पेट्रोल पंप कर्मचारी के खिलाफ केस दर्ज

Mahasamund Crime News :

Mahasamund Crime News : पेट्रोल पंप के कर्मचारी के खिलाफ केस दर्ज

Mahasamund Crime News : महासमुंद !  बैंक में जमा करने के लिए दिए गए 2 लाख रुपये को बैंक में जमा नहीं करने और फोन बंद कर देने पर पेट्रोल पंप के कर्मचारी के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है।

मुकेश तिवारी ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया है कि उनके द्वारा विगत दो वर्षो से चांडक एण्ड संस पेट्रोल पम्प महासमुंद का संचालन किया जा रहा है. पेट्रोल डीजल की बिक्री से अर्जित कैश आई डी एफ सी बैंक महासमुंद में सुबह 11 बजे व शाम 04 बजे जमा कराया जाता है।

पेट्रोल पंप में कोमल कोसरे नाम का कर्मचारी कार्यरत था जो कि विगत डेढ महिने से काम कर रहा था. पम्प के कर्मचारी खेमन सूर्यवंशी तथा सीनू चन्द्राकर ने हिसाब कर 2 लाख रूपये एकत्र कर कोमल कोसरे को बैंक में जमा करने हेतु 26 सितम्बर 2024 को सुबह करीब 11:30 बजे दी।

International Day of Older Persons : अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन 

 

Mahasamund Crime News : कोमल कोसरे बैंक स्लीप जमा पर्ची और दो लाख नगद लेकर बैंक जमा करने पम्प से निकला परन्तु बैंक में राशि जमा नहीं किया, जिसकी जानकारी हेतु कोमल कोसरे को फोन लगाने पर फोन बंद मिला। कोमल कोसरे निवासी गुंडरदेही पैसे लेकर भाग गया।

पुलिस ने मामले की शिकायत के बाद आरोपी कोमल कोसरे के खिलाफ 316(2) बीएनएस के तहत अपराध कायम किया है।

Related News